भगोड़ा अमृतपाल सिंह तो नही मिला, उसे भगाने वाला जोगा सिंह ऐसे हुआ गिरफ्तार
Punjab news Joga Singh arrested : अमृतपाल सिंह का साथी जोगा सिंह गिरफ्तार.
ADVERTISEMENT
Amritpal Singh : अमृतपाल सिंह का साथी जोगा सिंह (Joga Singh) गिरफ्तार हो गया है. इसी ने अमृतपाल को भगाने में उसे गाड़ियां मुहैया कराई थी. जोगा सिंह को पंजाब के सहंद से गिरफ्तार किया गया. आईजी नरिंदर भार्गव ने कहा कि जोगा सिंह ने ही अमृतपाल को भगाने में सहायता की थी. अमृतसर पुलिस और होशियारपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में जोगा सिंह को अरेस्ट किया.
अमृतपाल के अब तक कई मददगार गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन अमृतपाल अभी तक पुलिस को चकमा दे रहा है. हाल में उसके सरेंडर करने की तैयारी की खबरें आईं थीं. लेकिन फिर से वो पुलिस को चकमा देने लगा है. ऐसे में पुलिस लगातार अमृतपाल के ठिकानों का पता लगा रही है. लेकिन हर बार वो चकमा दे रहा है.
ऐसे हुलिया बदल रहा है अमृतपाल सिंह
ADVERTISEMENT
Amritpal Latest news : अमृतपाल सिंह ने हुलिया बदल लिया है। उसकी कई तस्वीरें सामने आई है। ऐसे में वो इस वक्त किस रूप में है, ये कह पाना मुश्किल है। इस बीच उसकी सीसीटीवी भी सामने आई है, जिसमें अमृत पाल नजर आ रहा है। पता चला है कि वो बाइक से भागा है। पंजाब से लेकर उत्तराखंड तक उसकी तलाश की जा रही है।
उधर, सूत्रों का कहना है कि आतंकी रिंदा से अमृतपाल का लिंक है। जिसने उसे बाइक से भगाया, उसकी पहचान पप्पल प्रीत सिंह के रूप में हुई है। प्रीत का आईएसआई से संबंध है। वहीं, हरविंदर रिंदा पाक में है। उधर, मंगलवार को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने तमाम जानकारियां दी। जस्टिस एनएस शेखावत ने कहा था कि आरोपी पर एनएसए क्यों लगाया गया? ये पूरा आपरेशन प्लानड था। आखिर अमृतपाल क्यों अरेस्ट नहीं हुआ? 80 हजार पुलिस कर्मी क्या कर रहे थे? इस पर AG विनोद घई ने कहा था, ' हमने जान बूझ कर फोर्स का इस्तेमाल नहीं किया। ये संवदेनशील मुद्दा है। इस पर कोर्ट में खुलासा नहीं कर सकते हैं। हम उसे अरेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।'
ADVERTISEMENT
इससे पहले खबर आई थी कि अमृतपाल सिंह ने अपना हुलिया बदल लिया है। पुलिस पुलिस ने एक कार जब्त की है। इसमें अमृतपाल के कपड़े (चोला) और कुछ हथियार बरामद किए हैं। उधर, उसके दो और साथियों कुलवंत सिंह और गुर औजला पर NSA लगाने की तैयारी हो रही है। कुल 7 लोगों के खिलाफ एनएसए लगाया गया है। इसके अलावा 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि जिन 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उन लोगों ने अमृतपाल को भागने में लॉजिस्टिक प्रोवाइड करवाया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT