लुधियाना ट्रिपल मर्डर, नि:संतान होने के तानों से परेशान पड़ोसी ने किए तीन मर्डर

ADVERTISEMENT

लुधियाना ट्रिपल मर्डर, नि:संतान होने के तानों से परेशान पड़ोसी ने किए तीन मर्डर
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Punjab Crime News: पंजाब में लुधियाना के सलेम टाबेरी इलाके में संतान नहीं होने पर बार-बार टोकने से नाराज होकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हथौड़े से हमला कर हत्या करने के मामले में उनके एक पड़ोसी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। लुधियाना पुलिस ने बताया कि आरोपी रोबिन उर्फ मुन्ना इस परिवार का पड़ोसी था और उसने बृहस्पतिवार को तीन लोगों की हत्या कर दी थी। पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आरोपी ने एक महिला, उसके पति व सास की हत्या कर दी थी और शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिली थी।

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हथौड़े से हमला कर हत्या

सिद्धू ने बताया कि ई-रिक्शा चालक मुन्ना इस बात से नाराज था कि सुरिंदर कौर उससे बार-बार संतान उत्पत्ति और इलाज कराने के लिए कहती थी, कौर खासकर उसकी पत्नी के सामने यह मुद्दा उठाया करती थी, जिससे वह असहज महसूस करता था। पुलिस आयुक्त ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह गुस्से में मुन्ना ने हथौड़े से कौर (करीब 70), उसके पति चमनलाल (75) और सास (करीब 90 साल) पर ताबड़तोड हमला कर दिया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद मुन्ना के चेहरे पर कोई अफसोस नजर नहीं आया। उसने पुलिस से यह अनुरोध भी किया कि उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया जाए क्योंकि उसके बाद उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मुन्ना ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस वारदात को दुर्घटना की शक्ल देने के लिए मुन्ना ने गैस सिलेंडर का वाल्व खोल दिया और माचिस जला दी ताकि सारे सबूत नष्ट हो जाएं।

आग से कत्ल के सबूत मिटाने की कोशिश

पुलिस का कहना है कि मुन्ना के पास से एक बैग जब्त किया है जिसमें मृतकों में एक के कैमरे और मोबाइल फोन हैं। पुलिस के मुताबिक इस घटना में प्रयुक्त किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि जब हथौड़े को ‘यूवी लाइट’ में गौर से देखा गया तब उसपर खून के निशान मिले। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह तब यह मामला सामने आया है जब दूध पहुंचाने गये व्यक्ति ने अंदर से मकान के बंद होने की सूचना पड़ोसियों को दी। उसने पुलिस से कहा कि बृहस्पतिवार को भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला था। पुलिस के अनुसार जब पड़ोसी सामने की दीवार फांदकर अंदर पहुंचे तो तो देखा तीनों की लाश पड़ी है। कौर और लाल के चार बेटे हैं जो विदेश में काम करते हैं।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜