इस जहरीली गैस ने मचाई लुधियाना में तबाही, 11 लोगों की हो गई मौत

ADVERTISEMENT

इस जहरीली गैस ने मचाई लुधियाना में तबाही, 11 लोगों की हो गई मौत
पंजाब के लुधियाना में गैस लीक, 11 की मौत
social share
google news

पंजाब के लुधियाना से एक बेहद दिल दहलाने वाली खबर सामने आई। रविवार की दोपहर लुधियाना की बेहद घनी बस्तियों में से एक गियासपुरा इलाके में जहरीली गैस रिसने की घटना के बाद 11 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से बीमार होकर अस्पताल पहुँच गए। 
बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज़्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं। इस घटना की चपेट में कई औद्योगिक और आवासीय भवनों वाली घनी बस्ती में हुई। 


मीडिया की खबरों पर यकीन किया जाए तो ये जहरीली गैस एक मेनहोल से होने की खबर है। गैस के रिसाव के बाद ही कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने लगी। एनडीआरएफ ने मौके पर पहुँचकर हालात को अपने काबू में किया और पूरे इलाके को खाली करवा दिया था। 
ये जहरीली गैस का रिसाव कैसे हुआ इसके लिए मेनहोल के नमूने इकट्टे किए गए हैं। मुमकिन है कि मेनहोल में पैदा हुई मीथेन गैस के साथ कुछ और कैमिकल की रासायनिक प्रतिक्रिया की वजह से जहरीली गैस पैदा हुई। 
कहा जा रहा है कि कई कारखानों का कचरा सीधे सीधे नाली और नालों में डंप कर दिया जाता है जिससे इस घटना के होने के आसार बने हैं। आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि जांच में अगर ये किसी कारखाने की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एनडीआरएफ के मुताबिक पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। अस्पताल के सूत्रों से पता चला है कि गैस के असर में आए लोगों में से चार लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। 
प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए एक ट्वीट के जरिए अपनी संवेदनाएं जताई है। हालांकि स्थानीय लोगों की हर मुमकिन मदद की जा रही है लेकिन इलाके में दहशत फैल गई है। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜