Punjab: कनाडा के गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा का खासमखास अरेस्ट
Punjab Police: पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। तरण तारण पुलिस ने कनाडा में रहने वाले लखबीर सिंह @ लांडा के सहयोगी गुरबेज सिंह उर्फ भेजा को अरेस्ट किया है।
ADVERTISEMENT
Punjab Police: पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। तरण तारण पुलिस ने कनाडा में रहने वाले लखबीर सिंह @ लांडा के सहयोगी गुरबेज सिंह उर्फ भेजा को अरेस्ट किया है।
Canada based Gangster Lakhbir Singh @Landa : इसके पास से पुलिस ने 10 पिस्तौल बरामद की है। सूचना के आधार पर इसे अरेस्ट किया गया। लखबीर और उसका सहयोगी सतबीर सट्टा कनाडा से अपना गैंग चला रहे हैं। वो पंजाब को लगातार अस्थिर करने की कोशिशें करते रहते हैं।
हाल ही में वह सेंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब से रिहा हुआ था। (Lakhbir Singh @ Landa's accomplice arrested)
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को रुपयों की सख्त जरूरत थी, इस वजह से उसने हथियारों की तस्करी करने का फैसला लिया है। पुलिस ये पता लगा रही है कि उसने ये हथियार किससे लिए और कितने में लिए? आगे ये हथियार किसको बेचने थे?
ADVERTISEMENT
पुलिस का मानना है कि आरोपी गुरबेज की गिरफ्तारी से गैंगवार, हत्या और अन्य जघन्य अपराधों की बड़ी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।लखबीर सिंह @ लांडा का खासमखास अरेस्ट
ADVERTISEMENT