Kulhad Pizza Couple के MMS कांड का सच आया सामने, धंधा चौपट, अब ग्राहक नहीं आते, सिर्फ आंसू आते हैं

ADVERTISEMENT

Kulhad Pizza Couple के MMS कांड का सच आया सामने, धंधा चौपट, अब ग्राहक नहीं आते, सिर्फ आंसू आते हैं
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

एक वीडियो से तबाह हो गई जिंदगी

point

बदनामी की वजह से धंधा हो गया चौपट

point

एक लड़की पर लगाया था ब्लैकमेलिंग का आरोप

Kulhad Pizza Couple Viral Video:: सोशल मीडिया के जरिए फेमस होने की सनक की गिरफ्त में इन दिनों लाखों की आबादी आ चुकी है। कुछ लोग तो अपने कामों से लोगों के दिलो दिमाग में जगह बनाकर शोहरत की बुलंदी तक पहुँच जाते हैं लेकिन कुछ लोगों ने इस लंबे रास्ते को बहुत छोटा कर दिया और अपने कामों की बजाए कारनामों से वो इस बुलंदी पर जा पहुंचते हैं। असल में उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ इतना होता है किसी भी तरह लोग उन्हें जानें। और इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े तो वो करने से गुरेज नहीं करते। ऐसा ही कुछ किस्सा है 'कुल्हड़ पिज्जा' वाले कपल का। 

वायरल वीडियो का सच 

इस कपल का कुछ अरसा पहले सोशल मीडिया पर एक वडियो वायरल हुआ था, जिसमें ये कपल अपने निजी पलों को एंजॉय करता दिखाई पड़ रहा था। अब उस वायरल हुए वीडियो को पूरा सच सामने आ गया है। उस वीडियो की कहानी तक पहुँचे उससे पहले ये बता दें कि इन दिनों कुल्हड़ पिज्जा कपल के शायद बुरे दिन चल रहे हैं। तभी तो उनका यूनीक तरीके से धंधा करने का तरीका अब धूल फांक रहा है। बेहिसाब कमाई करने वाला कपल अब पाई पाई को मोहताज है।

पिज्जा बेचने का अनोखा अंदाज

जालंधर के इस कपल ने साल 2022 में अपने शहर की सड़कों पर बड़े ही अलग और अनोखे अंदाज में ठेले पर फूड आइटम बेचने का सिलसिला शुरू किया था। इस कपल को कुल्हड़ पिज्जा इसलिए भी कहा जाता था क्योंकि ये कपल अपने ठेले पर पिज्जा को कुल्हड़ में बेजते थे और फूड बेचने के अपने इस अनोखे अंदाज को वीडियो में कैद करके उसे सोशल मीडिया पर साझा भी करते थे। नतीजा ये हुआ कि देखते ही देखते ये कपल शोहरत की सीढ़ियां चढ़ने लगा। एक बार कामयाबी और शोहरत की तरफ जाने का चस्का लग भर जाए फिर तो जैसे मदहोशी सी छा जाती है। 

ADVERTISEMENT

धंधा भी और फॉलोअर्स भी

सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर नाम का ये कपल का काम धंधा और कमाई सब कुछ अच्छा चल रहा था। लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते फॉलोअर्स की वजह से उनकी कमाई भी दिन दूनी और रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ने लगी थी। आलम ये था कि इस कपल ने कुछ ही वक्त में इतना नाम कमा लिया कि वो अपने नाम की और काम की फ्रेंचाइजी विदेशों में भी बेचने की तैयारी करने लगा था। क्योंकि उनके वीडियो में उनके जो फॉलोअर्स बने थे उनमें से कई ऐसे थे जो विदेश में रहते थे मगर उनके इस अंदाज के कायल थे और चाहते थे कि ये कपल उनके देश उनके शहर में जाकर ये काम शुरू करे। यानी कामयाबी के और भी ज्यादा दरवाजे खुलने शुरू हो गए थे। मगर अचानक एक रोज सब कुछ ठप हो गया। एक ही झटके में सारे दरवाजे बंद होने लगे जब इस कपल का एक एमएमएस लीक हो गया। उस वीडियो में ये कपल अपने अंतरंग पलों में खोया नजर आ रहा था। 

एक वीडियो ने बदल दी जिंदगी

उस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल हो गया। और जैसे ही बवाल शुरू हुआ इस कपल की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। उनकी शोहरत देखते ही देखते जमीन पर आ गई। हर तरफ से लोग उनसे कन्नी काटने लगे। यहां तक कि खुद उनका उनके ही अपने शहर में रहना दूभर हो गया। मुकदमेंबाजी हुई वो अलग। एक लंबे अरसे तक बदनामी और ठुकराया जाना सहने के बाद अब जाकर कुल्हड़ कपल वाली गुरप्रीत कौर ने चुप्पी तोड़ी। गुरप्रीत ने जो खुलासा किया उसने वीडियो के लीक होने की वो तस्वीर साफ कर दी जिसका अंदाजा लोगों को बहुत पहले से ही होने लगा था। 

ADVERTISEMENT

एमएमएस लीक जिंदगी चौपट

गुरप्रीत ने खुद मीडिया के लोगों को बताया कि वो एमएमएस (MMS) कहीं और से लीक किया था। हालांकि जब वीडियो वायरल हुआ था तो यही कहा जा रहा था कि इस कपल ने अपनी पॉपुलरटी बढ़ाने की गरज से ये चाल चली है और अपना एक एमएमएस वायरल करवा दिया मगर इस बारे में गुरप्रीत ने कहा अगर लोग ऐसा सोचते हैं कि हमने पॉपुलरटी के लिए MMS बनाया और लीक किया तो हम ये कह रहे हैं कि पॉपुलरटी तो हमारे पास पहले से ही थी इसलिए हमें ऐसा करने की क्या जरूरत है। देखते ही देखते ये कपल इस कदर बदनाम हुआ कि लोगों ने उन्हें किनारे लगा दिया। गुरप्रीत ने कहा कि ये एक बदनामी हमें कितनी महंगी पड़ी हम ही जानते हैं।

ADVERTISEMENT

जमीन पर ला दिया एक चीज ने

गुरप्रीत कौर ने कहा कि हमने कितने कोलेबोरेशन कर डाले थे जो अब कैंसल हो चुके हैं। भारत के बाहर के कई प्रॉजेक्ट्स थे जिन पर काम शुरू करना था वो भी सब खत्म हो गया। बस हमारी एक नादानी ने हमें फुटपाथ पर ला दिया। गुरप्रीत ने कहा कि उस कांड के बाद से हमारा जीना ही मुहाल हो गया। हमारे पास ग्राहक कम और तकलीफें बेशुमार थीं। हमने अपना सफर कार्ट यानी एक ठेले से शुरू किया और रेस्टोरेंट तक जा पहुँचे। अब हम रेस्टोरेंट की चेन बनाने वाले थे लेकिन एक बदनामी ने हमारी कमाई एकदम खत्म ही कर दी। जो ठेले पर सेल थी और जो रेस्टोरेंट में सेल थती हम उसके दस फीसदी पर भी नहीं रह गए। 

लड़की पर लगाया था ब्लैकमेलिंग का इल्जाम

वीडियो को लेकर कुल्हड़-पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा ने एक लड़की पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। उस समय सहज का कहना था कि ये AI की मदद से उनका फर्जी वीडियो बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सहज अरोड़ा ने जिस लड़की पर आरोप लगया था, वो 23 साल की लड़की उनके यहां काम करती थी और इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी गई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜