पाकिस्तान से हार के बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स ने ऐसा क्या बोल दिया कि हो गया बड़ा बवाल

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान से हार के बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स ने ऐसा क्या बोल दिया कि हो गया बड़ा बवाल
social share
google news

T20 World Cup 2021: यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत(Team India) और पाकिस्तान(Pakistan) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के बाद पंजाब (Punjab) के संगरूर जिले में स्थित एक इंजीनियरिंग संस्थान में दो गुटों में विवाद हो गया.

क्या है पूरा मामला?
पकिस्तान से मिली हार के बाद पंजाब के संगरुर के एक कॉलेज में छात्रों के दो गट आपस में भिड़ गए. मामला संगरुर के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज का है. जहां आरोप ऐसा आरोप लग रहा है कि यहां कश्मीरी छात्रों (Kashmiri students) के गुट ने भारत की हार के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों का गुट नाराज हो गया और दोनों गुटों में विवाद हो गया.

कालेज की निदेशक डॉ तनुजा श्रीवास्ताव ने घटना की पुष्टि करते गुए क्राइमतक से बताया कि मुद्दे को सुलझा लिया गया है. तनुजा श्रीवास्ताव ने कहा, स्टीडेंट्, ने जीतने वाली टीम के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने बताया कि दोनों गुट अपने अपने लैपटॉप पर मैच देख रहे थे. नारों के बाद दोनों गुटों में विवाद हो गया.

ADVERTISEMENT

30 मिनट तक चली भिड़ंत

उन्होंने बताया कि बाद में हॉस्टल में भी दोनों के बीच विवाद हुआ. यह भिड़ंत करीब 30 मिनट चली हालांकि, इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी, इस घटना का कथित रुप से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, यह वीडियो उनके इंजीनियरिंग कॉलेज का नहीं है.

ADVERTISEMENT

मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है- पुलिस

ADVERTISEMENT

तनुजा श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों में विवाद को देखते हुए हॉस्टल वॉर्डन मौके पर पहुंचे और दोनों गुटों को शांत कराने की कोशिश की गई और घटना की जान कारी पुलिस को दी गई. वहीं, इस मामले की जांच कर रहे संगरुर के डीएसपी जतिंदर सिंह ने कहा, अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. मुद्दा आपस में निपट गया, इसलिए मामला दर्ज नहीं हुआ है. इस झड़प में कोई भी छात्र जख्मी नहीं हुआ.

CYBER CRIME HELPLINE : साइबर क्राइम हो जाए तो घर बैठे ऐसे दर्ज कराएं शिकायतMUMBAI SERIAL TRAIN BLAST की पूरी कहानी, सुने शम्स की ज़ुबानी | CRIME TAK

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜