पंजाब के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, लुटेरों ने इस वजह से दुकान में घुसकर किया मर्डर, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

पंजाब के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, लुटेरों ने इस वजह से दुकान में घुसकर किया मर्डर, जान...
punjab news
social share
google news

Punjab youth murder in USA :  पंजाब के एक युवक की अमेरिका (America) में गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. इस युवक का मर्डर एक शॉप में हुआ जहां वो काम करता था. मर्डर की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आरोपी हमलावर घटना के बाद से फरार हो गए. मरने वाला युवक नवजोत (Navjot Murder USA) वैंकूवर सिटी के गैस स्टेशन पर काम करता था. रोजाना की तरह वह गैस स्टेशन पर काम कर रहा था. उसी समय लुटेरे लूट की नीयत से स्टोर में आ धमके. बताया जा रहा है कि नव़जोत ने उनकी सारी बातें मान ली थी इसके बाद भी बदमाशों ने लूटपाट करने के बाद जाते समय उसे गोली मार दी. जिससे नवजोत की मौत हो गई.

पंजाब के कपूरथला का रहने वाला था नवजोत

Crime News : अमेरिका में जिस नवजोत की मौत हुई वो पंजाब के कपूरथला के पास का गांव जलाल भुलाना के रहने वाले थे. उनकी उम्र 30 साल थी. कपूरथला में रहने वाले परिवार को बेटे की मौत की खबर मिली तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. 

ADVERTISEMENT

नवजोत शुरू से विदेश में सेटल होना चाहता था

Crime News : परिवार के लोगों ने मीडिया को बताया कि नवजोत शुरू से ही विदेश में सेटल होना चाहता था और काफी समय से विदेश जाने की कोशिश कर रहा था. एक साल पहले ही अमेरिका जा पाया था. मगर उसका सेटल हाने का सपना धरा का घरा ही रह गया. लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देते वक्त उसकी गोली मार कर हत्या कर दी और उसकी मौके पर ही मौंत हो गई. परिजनों ने राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से बेटे का मृत शरीर भारत में लाने की गुहार लगाई है.

ADVERTISEMENT

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜