पंजाब के होशियारपुर में 20 साल के युवक की हत्या, धारदार हथियारों से किया हमला

ADVERTISEMENT

पंजाब के होशियारपुर में 20 साल के युवक की हत्या, धारदार हथियारों से किया हमला
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Punjab Crime News: होशियारपुर जिले में स्थित एक पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने हमला कर 20 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कथित घटना शुक्रवार देर रात लुधियाना शहर से करीब छह किलोमीटर दूर पुंग गांव में हुई।

तन्मय पर अचानक धारदार हथियारों से हमला

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) पलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान रामगढ़ मोहल्ले के निवासी तन्मय के रूप में हुई और उसने शुक्रवार देर रात एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल में ईंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गया था तभी, वहां अपने वाहनों में ईंधन भरवा रहे कुछ लोगों ने तन्मय पर अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

युवक की इलाज के दौरान मौत 

पुलिस ने बताया कि पीड़ित को एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया था। उसने बताया कि युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ मॉडल टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस अपराध के पीछे के मकसद की जांच कर रही है। सिंह ने दावा किया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜