Punjab Crime : बर्थडे पर इस लड़के को ड्रग्स ने दिया मौत का तोहफा, दोस्त ही शव छुपाने लगे थे

ADVERTISEMENT

Punjab Crime : बर्थडे पर इस लड़के को ड्रग्स ने दिया मौत का तोहफा, दोस्त ही शव छुपाने लगे थे
social share
google news

Punjab Drugs Overdose Death : पंजाब के गुरदासपुर में बर्थडे (Birthday Death) पर एक युवक को मौत का तोहफा मिला. ड्रग्स का ओवरडोज इस मौत की वजह बनी. जिस लड़के की जान गई उसकी उम्र 21 साल थी. दोस्तों के साथ बर्थडे पर पार्टी करने के लिए वो घर से पैसे लेकर गया था. मां के हाथों से उसने पार्टी के लिए पैसे लिए थे. लेकिन उस मां को क्या पता था जिस बेटे को 21 साल पहले उसने कोख से जन्म दिया था. आज उसके हाथ में पैसे देकर उसे मौत के मुंह में धकेल रही है.

घर पर मां से पैसे लेकर बर्थडे मनाने निकला था हर्ष

Punjab Crime News : घर से खुशी-खुशी वो बर्थडे मनाने निकला था लेकिन घर पर उसकी लाश पहुंची. असल में बर्थडे पार्टी के दौरान ही 21 साल के हर्ष की मौत हो गई. इसे देख उसके दोस्त भी हैरान हो गए. जल्दबाजी और डर के कारण दोस्तों ने मौत की जानकारी परिवारवालों को भी नहीं दी. इसके बजाय डेडबॉडी को ही ठिकाने लगाने में जुट गए. शव को लेकर इधर-उधर घूमने लगे थे. इन दोस्तों की गतिविधि संदिग्ध देखकर पुलिस ने इन्हें दबोच लिया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

ADVERTISEMENT

इस घटना के बारे में गुरदासपुर के थाना सदर प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता दविंदर कुमार के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया है. हर्ष नाम के युवक का जन्मदिन था. वह अपने दोस्त ईशर कुमार के साथ बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने गया था. इन लोगों ने रास्ते में एक जगह से ड्रग्स खरीदी. जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

दोस्तों के बयान के अनुसार, ड्रग्स के ओवरडोज से हर्ष की मौत हुई. इस केस में पंजाब पुलिस ने एक महिला प्रमिला देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये महिला ही ड्रग्स बेचती थी. जिससे इन लड़कों ने ड्रग्स खरीदा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜