गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हैपोवाल का हुआ एनकाउंटर! अस्पताल में भर्ती
Mohali Encounter : मोहाली के जीरकपुर में पुलिस ने गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हैपोवाल का एनकाउंटर कर दिया है।
ADVERTISEMENT
Punjab Gangster Jassa Happowal Encounter
Mohali Encounter : मोहाली के जीरकपुर में पुलिस ने गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हैपोवाल का एनकाउंटर कर दिया है। ये एनकाउंटर पुलिस कस्टडी से भागते वक्त हुआ। पुलिस गैंगस्टर करणजीत सिंह को मर्डर केस में हथियार बरामद करवाने के लिए मौके पर लेकर गई थी, लेकिन वह कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी भागते वक्त पुलिस ने उसे गोलियां मार दी।
बताया जा रहा है कि वो रिंदा-खत्री गैंग से जुड़ा था और मर्डर के 6 केसों में वांछित है। गैंगस्टर जस्सा हरविंदर रिंदा और सोनू खत्री का करीबी है और नवांशहर का रहने वाला है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह फायरिंग मोहाली के जीरकपुर के पीर मुछल्ला क्षेत्र में हुई है। मामले की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT