गैंग में नए गुर्गों को गन, गर्ल और गोल्ड का ऑफर, लॉरेंस विश्नोई के वसूली गैंग का खुला राज

ADVERTISEMENT

गैंग में नए गुर्गों को गन, गर्ल और गोल्ड का ऑफर, लॉरेंस विश्नोई के वसूली गैंग का खुला राज
पकड़ में आया लॉरेंस का वसूली गैंग
social share
google news

Extortion Gang offer Gun Girl and Gold: पांच नदियों के प्रदेश पंजाब में कोई भी चीज बंद नहीं रह पाती। इन दिनों बेशक पंजाब के ज़्यादातर गैंग लीडर जेल के भीतर हैं मगर जेल के बाहर उनका धंधा खुलेआम चल रहा है। ऐसा जबरन वसूली का एक रैकेट का जब पर्दाफाश हुआ तो पुलिस चौंक कई क्योंकि जिन बदमाशों को वसूली के इल्जाम में पकड़ा वो तो गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के इशारे पर ही काम कर रहे थे। 

पंजाब पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को पकड़ा

गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे गिरफ्तार

पंजाब पुलिस (Punjab Police) की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल यानी SSOC ने दो लोगों को जब गिरफ्तार किया तो पता चला कि वो दोनों गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हैं और अपने बॉस के कहने पर वसूली करने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों की जब पहचान की गई तो पता चला कि एक तरलोचन सिंह उर्फ राहुल चीम है और दूसरा हरीश उर्फ हैरी उर्फ बाबा है। तरलोचन सिंह चंडीगढ़ के सेक्टर 26 का रहने वाला बताया गया जबकि हैरी हरियाणा के झज्जर जिले के बुपनिया गांव का है। 

Extortion गैंग

SSOC के एआईजी अश्वनी कपूर ने बताया कि उन्हें खुफिया खबर मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग जबरन वसूली कर रहा है। लेकिन पक्की खबर ये मिली कि लॉरेंस गैंग के दो बदमाश पंजाब और आस पास के राज्यों में नामी और जाने माने कारोबारियों को धमकाकर जबरन वसूली कर रहे हैं। इसी बीच इन दोनों ने एक कारोबारी को धमकाने के बाद कहीं टारगेट किलिंग का प्लान बना लिया था लेकिन उनकी पोल पुलिस के सामने खुल गई और पुलिस ने दोनों को बाकायदा घेरा लगाकर गिरफ्तार कर लिया। 

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव

शुरुआती तफ्तीश में ये भी पता चला है कि ये दोनों रातो रात मशहूर होना चाहते थे। और दोनों ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थे। कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन दोनों ने अपने प्रोफाइल भी बना रखे थे। इसी सोशल मीडिया के जरिए ये लड़कों को बहला फुसलाकर अपनी गैंग में भर्ती होने का भी लालच देते थे। यहां तक कि उन्हें नए और बेहतरीन हथियार दिखाकर गैंग में शामिल होने के लिए उकसाते थे। असल में ये लोग उन नौजवानों को टारगेट कर रहे थे जो सही गलत समझे बगैर जल्दी और तेजी से पैसा कमाने की फिराक में रहते हैं। 

लॉरेंस गैंग के दोनों गुर्गे गैंग में शामिल होने के लिए लड़कों को देते थे गोल्ड गन और गर्ल का ऑफर

गन, गर्ल और गोल्ड का ऑफर

ये दोनों उन तमाम लड़कों को बेहतरीन लाइफस्टाइल का झांसा देते थे। पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि ये गुर्गे नौजवान लड़कों को गन गर्ल और गोल्ड का ऑफर देकर अपने गैंग में शामिल करने का झांसा देते थे। हालांकि इसके बारे में इन लड़कों ने अपने गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई को कुछ नहीं बताया बस इतना कहा है कि गैंग बड़ा करना है। SSOC के एआईजी अश्वनी कपूर के मुताबिक दोनों को गिरफ्तार करने के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड ले ली गई है ताकि उनके और दूसरे साथियों का भी पता लगा सकें। इसके अलावा पुलिस को इन दोनों के पास से दो विदेशी पिस्तौल और कई कारतूस मिले हैं। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜