Punjabi News: कारखाना आया आग की चपेट में, तीन लोगों की हुई मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल
Punjabi News: लुधियाना में एक कारखाने में आग लगने से तीन लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप ले घायल.
ADVERTISEMENT
Punjabi News: पंजाब के लुधियाना में एक कारखाने में मंगलवार को आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग गलने की घटना सिविल लाइंस के राम नगर इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों को आग पर काबू पाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा।
Punjabi News:उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए लुधियाना नगरपालिका दमकल की नौ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक आग की लपटें और धुआं काफी दूर से दिखाई देता रहा। लुधियाना के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोग कारखाने में काम करते थे. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संभवत: बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी।
ADVERTISEMENT