'मैं दुनिया का सबसे 'स्वीट आतंकवादी'

ADVERTISEMENT

'मैं दुनिया का सबसे 'स्वीट आतंकवादी'
social share
google news

पंकज जैन के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Punjab Election: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बठिंडा में कहा कि सारे भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी को हराने और भगवंत को CM बनने से रोकने के लिए इकट्ठे हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी, राहुल गांधी और सारे इकट्ठे होकर आम आदमी पार्टी को हराने आए हैं। सभी लोग एक ही भाषा बोल रहे हैं। जैसे रात को फोन पर आपस में बता करते हों।

पूरा मामला क्या है

ADVERTISEMENT

कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक कवि ने एक दिन अचानक कविता सुनाई फिर पीएम का उस पर ध्यान गया और मुझे आतंकवादी कह दिया गया। केजरीवाल ने कहा कि हम यही कह रहे हैं कि पंजाब में स्कूल-अस्पताल अच्छे करेंगे। सस्ती बिजली देंगे, रोजगार देंगे नशा खत्म करेंगे, लेकिन पूरा सिस्टम मेरे खिलाफ खड़ा हो गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या विकास की बात करने वाला आतंकवादी देखा है। अगर मैं आतंकवादी हूं तो इन लोगों ने अभी तक मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि विरोधियों की बात पर हंसी आती है।

ADVERTISEMENT

UP ELECTION 2022 पहला चरण: चवन्नी भर उम्मीदवार तो अपराधी हैं, रंगबाज़ प्रत्याशियों का कच्चा चिट्ठाUP Election: यूपी के सबसे बड़े चुनावी 'रंगबाज़' की इज़्ज़त दांव पर! रामपुर की जनता तय करेगी 'किस्मत'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜