Punjab Crime: दो तस्कर गिरफ्तार, 10 किलोग्राम हेरोइन और हथियार-गोलाबारूद बरामद
Punjab News: पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग पाकिस्तान स्थित उनके एक ‘आका’ के संपर्क में थे।
ADVERTISEMENT
Punjab Crime News: पंजाब पुलिस ने बुधवार को दो तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार (Arrest) किया और उनके पास से 10 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) के अलावा हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग पाकिस्तान स्थित उनके एक ‘आका’ के संपर्क में थे।
यादव ने ट्वीट किया, ‘‘ सीमा पार तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक और बड़ी सफलता में, पठानकोट के ‘काउंटर इंटेल’ ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो पिस्तौल, चार मैगजीन और 180 कारतूस के साथ 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है।’’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ गिरफ्तार किए गए लोग पाकिस्तान स्थित अपने एक आका के संपर्क में थे, जिसने खेप को बाड़ के माध्यम से भारत में धकेल दिया था।’’अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT