पंजाब के होशियारपुर में जेल के बाथरुम में मिली दो कैदियों की लाश, लोहे की ग्रिल से लटकी मिली दोनों लाशें
Punjab Crime: होशियारपुर की केंद्रीय जेल में शुक्रवार को दो कैदियों ने एक बाथरूम की ग्रिल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT

Punjab Crime: होशियारपुर की केंद्रीय जेल में शुक्रवार को दो कैदियों ने एक बाथरूम की ग्रिल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी टीटू (22) और होशियारपुर के सुंदर नगर निवासी ओंकार चंद (42) के रूप में की गई है।
बाथरूम की ग्रिल से फांसी लगाई
टीटू पर अगस्त में बलात्कार और अपहरण के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। ओंकार चंद पर अक्टूबर में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
ADVERTISEMENT
दो कैदियों की लाश मिली
पुलिस ने कहा कि दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेजे गये हैं। पुलिस अफसरों की कहना है कि शुरुआती जांच में ये कुदकुशी का मामला लगता है। पुलिस अफसरों ने कहा कि दोनों के आत्महत्या करने के कारण अभी पता नहीं चले हैं।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT