बठिंडा में नशा तस्करों को पकड़ने के लिए अजीब मुहिम, महिलाओं और बच्चे ने की पहरेदारी, लाठी डंडों के साथ नाकाबंदी

ADVERTISEMENT

जांच जारी
जांच जारी
social share
google news

Punjab Batinda News: दरअसल, वहां जो महिलाएं रात के समय पहरेदारी कर रही है उन्होंने कहा सड़क पर उतरना उनकी मजबूरी बन गई है क्योंकि नशा तस्कर रात के समय नशा सप्लाई करते है पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती इसलिए गांव वासियों की ओर से नाकाबंदी कर रात के समय पहरेदारी करने की मुहिम चलाई गई है. 

नशा विरोधी कमेटियों को चेतावनी

बल्कि दूसरी तरफ ADGP ने नशा विरोधी कमेटियों को चेतावनी देते हुए कहा की रात के समय बेवजह लोगों को रोक कर तलाशी करने पर कार्रवाई  होगी . कानून को हाथ में लेने की इज़ाजत किसी को नही है. नाकाबंदी कर लोगों को रोक कर तलाशी लेने का ज्यादा शौक है तो पुलिस में भर्ती हो जाएं.

कानून को हाथ में लेने की इज़ाजत किसी को नही

एडीजीपी के मुताबिक बठिंडा में ग्रामीण क्षेत्रों में कई नशा विरोधी कमेटी बनी हुई वह पुलिस को सूचना दे रही है. वहा तक ठीक है. लेकिन अगर बेवजह लोगो को रोका जाएगा उनकी तलाशी ली जाएगी तो वह गलत है यह काम पुलिस का है लोगों का काम है पुलिस को सूचित करना ना कि कानून अपने हाथ में लेना जो कोई भी कानून अपने हाथ में लगा उसे पर सख्त कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT