पंजाब के तरन तारन में बड़ा सड़क हादसा, हादसे में चार लोगों की मौत, एक घायल
Punjab Crime: पंजाब के तरन तारन जिले में एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
Punjab Crime: पंजाब के तरन तारन जिले में एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना अमृतसर-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिके बाईपास पर हुई जहां कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम थी।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार पांच लोग तीर्थयात्रा के लिए अमृतसर गए थे। उन्होंने देर रात अमृतसर से फिरोजपुर जिले के गुरु हर सहाय के लिए अपनी वापसी की यात्रा शुरू की थी। उन्होंने बताया कि चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसे कई चोटें आई हैं।
(PTI)
ADVERTISEMENT