पंजाब में चली अफ़सरों की तबादला एक्सप्रेस, सरकार ने 20 आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए
PUNJAB IAS TRANSFER: पंजाब सरकार ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 18 अधिकारियों के साथ पंजाब लोक सेवा (पीसीएस) के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह सूचना दी गई।
ADVERTISEMENT
Photo
PUNJAB IAS TRANSFER: पंजाब सरकार ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 18 अधिकारियों के साथ पंजाब लोक सेवा (पीसीएस) के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह सूचना दी गई।
आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकास प्रताप सिंह को डीपीएस खरबंदा के स्थान पर तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, खरबंदा को उद्योग और वाणिज्य विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
अजय शर्मा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव का प्रभार दिया गया है। वी.के. मीना को सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT