कोहरे में खौफनाक सड़क हादसा, पुलिसकर्मियों से भरी बस खड़े ट्रक में टकराई, तीन पुलिसकर्मियों की मौत
Punjab Crime: पंजाब के होशियारपुर जिले में बुधवार सुबह कोहरे के बीच एक बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
Punjab Crime News: पूरे उत्तर भारत में कोहरा कहर बरसा रहा है। देश के अलग अलग हिस्सों से सड़का हादसे में मरने वालों की दुखद खबरें आ रही हैं। पंजाब भी इन हादसों से अछूता नही है। पंजाब के होशियारपुर जिले में बुधवार सुबह कोहरे के बीच एक बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
कोहरे में खौफनाक सड़क हादसा
ये ट्रक और बस की टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में 13 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जालंधर स्थित पंजाब सशस्त्र पुलिस संस्थान से 30 पुलिसकर्मियों को लेकर गुरदासपुर जा रही बस होशियारपुर से 54 किलोमीटर दूर मुकेरियां में सुबह करीब सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिसकर्मियों से भरी बस खड़े ट्रक में टकराई
होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सहायक उप-निरीक्षक हरदेव सिंह, बस चालक वरिष्ठ कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह और महिला कांस्टेबल शालू राणा के रूप में की गई है। शवों को मुकेरियां सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। घायलों को दसूया और मुकेरियां के सिविल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT