पंजाब पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, पंजाब से बिहार तक इंटरनेशनल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर बड़ा वार, तीन शार्प शूटर गिरफ्तार
Punjab Crime: पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
Punjab Crime News: पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने इंटरनेशनल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर बड़ा वार किया है। पंजाब पुलिस ने एजेंसियो की मदद से गोल्डी के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार किए हैं। एक संयुक्त अभियान में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।
इंटरनेशनल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर बड़ा वार
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को यह जानकारी दी। डीजीपी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बनूड़ के कलोली निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर, देवीनगर अबरावा निवासी कमलप्रीत सिंह और डेरा बस्सी के अमराला निवासी प्रेम सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों पर पंजाब में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती और शस्त्र अधिनियम के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गोरखपुर से तीन शार्प शूटर गिरफ्तार
ये लोग पर 19 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-5 में एक व्यवसायी के घर पर हुई गोलीबारी की घटना में भी शामिल थे। डीजीपी यादव ने कहा कि गैंगस्टर निरोधक कार्य बल की खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ पुलिस के साथ उनपर बिहार से उत्तर प्रदेश जाते समय नजर रखी गई और स्थानीय पुलिस की सहायता से उन्हें गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT