पंचकूला की पॉश सोसाइटी में 11वीं मंज़िल से कूदी महिला की मौत, डॉक्टर की खदुकुशी या कत्ल, जांच में जुटी पुलिस
Punjab: पति के मुताबिक उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल ने बाथरूम जाने को कहा और वहां जाकर बाथरूम के साथ लगती दीवार से 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
ADVERTISEMENT
चंडीगढ़ से सतेंद्र चौहान की रिपोर्ट
Chandigarh Crime: पंचकूला के सेक्टर 20 के सनसिटी सोसाइटी में एक 35 साल की महिला 11वीं मंजिल से नीचे गिर गईं। मृतका का नाम पूनम अग्रवाल है, जो कि पेशे से एक डॉक्टर हैं। जानकारी के अनुसार मृतका के पति असल अग्रवाल मुंबई में कस्टम डिपार्टमेंट में तैनात हैं और अभी कुछ समय से अपने पत्नी व बच्चों के साथ रहने आए हुए थे और वह घर पर मौजूद थे।
पंचकूला में लेडी डॉक्टर की खुदकुशी
ADVERTISEMENT
पति के मुताबिक उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल ने बाथरूम जाने को कहा और वहां जाकर बाथरूम के साथ लगती दीवार से 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पंचकूला के सेक्टर 20 के एसएचओ वरिंदर शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला ने सनसिटी सोसाइटी की 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बाथरूम गईं कुंडी बंद की
ADVERTISEMENT
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से महिला को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां से डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौके पर एसीपी सुरेंद्र कुमार और फोरेन्सिक की टीम भी पहुंची। मृतका का उसका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT