Punjab Crime : रौब में पिस्टल निकाल पुलिस वाला देख रहा था फोन, गोली चली दुकानदार की मौत, VIDEO
Punjab Crime news : पंजाब के अमृतसर में मोबाइल फोन की दुकान पर पुलिसकर्मी की पिस्टल से चली गोली. दुकानदार की लाइव मौत.
ADVERTISEMENT
Punjab Crime News : पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में एक पुलिसकर्मी की लापरवाही दुकानदार के लिए जानलेवा साबित हुई. असल में एक पंजाब पुलिस का ASI इस दुकान पर फोन देखने आया था. फोन देखते समय उसने अपनी सरकारी पिस्टल निकाली और लोगों को दिखाने लगा. दुकान में कई लोग थे. उसने पिस्टल को दुकान के काउंटर पर भी रखा. और उसे अचानक उठाया. उसी समय पहले से लोडेड पिस्टल से फायर हो गया. इस फायरिंग में गोली दुकानदार को लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन मौत हो गई.
वहीं, इस घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मी भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया. फिलहाल, आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
A youth working in a mobile shop near #Amritsar's railway station was accidentally shot by a Punjab Police ASI's official pistol. Injured youth has been admitted to the hospital and ASI has been suspended. pic.twitter.com/oW3qjh2N8o
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) October 19, 2022
CCTV में कैद हो गई ASI की पिस्टल से फायर की घटना
Crime News in Hindi : ये मामला अमृतसर रेलवे स्टेशन के सामने लिबर्टी मार्केट का है. यहां पर 19 अक्टूबर की दोपहर एएसआई हरभजन सिंह मोबाइल फोन देखना आया था. मोबाइल देखते हुए थोड़ा रौब दिखाने के लिए अपनी सरकारी पिस्टल को होल्डर से बाहर निकाला. इसके बाद लोगों को पिस्टल दिखाने लगा. उसी दौरान पिस्टल से गोली चल गई.
ADVERTISEMENT
ये गोली 27 साल के युवक अंकुश की छाती में लगी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलते ही आरोपी पुलिसकर्मी हरभजन उसकी मदद करने के बजाय तुरंत भागने लगा. इसे देख दुकान में मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया और दबोच लिया.
इधर, दुकानदारों ने घायल अंकुश को पास के अमनदीप अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने गुस्से में अस्पताल के बाहर ही विरोध जताया और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी हरभजन सिंह अमृतसर में लॉरेंस पुलिस चौकी में तैना है. ऑन ड्यूटी ही वो मोबाइल की दुकान में आया था. उसी दौरान ये घटना हुई. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले को लेकर आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT