Punjab News: फ़रार चल रहे अमृतपाल और पपलप्रीत ने जारी की सेल्फी, फ़ोटो भेज दिया पंजाब पुलिस को चैलेंज

ADVERTISEMENT

Punjab News: फ़रार चल रहे अमृतपाल और पपलप्रीत ने जारी की सेल्फी, फ़ोटो भेज दिया पंजाब पुलिस को चैले...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Punjab Amritpal News: पंजाब में कुछ दिन पहले ही ज़बरदस्त नाकेबंदी करके तलाशी और अलर्ट मोड़ पर दिख रही पंजाब पुलिस अब आराम मोड पर चली गई है। अमृतपाल की कई CCTV फ़ुटेज आने के बाद ऐसा लग रहा है पंजाब पुलिस ने मान लिया है कि वो पंजाब से बाहर है और पुलिस उसे अब नहीं पकड़ पाएगी लिहाज़ा अमृतपाल की फ़रारी के बाद जितने भी बेरिकेड्स लगाए गए थे जितनी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी अब वो सड़कों से नदारद नज़र आ रही है। 

बैरिकेड उन संवेदनशील जगहों से हटाए गए हैं जहाँ से तथाकथित अमृतपाल का पीछा किया गया था जहाँ उसको घेरा गया था और जहाँ से वह फ़रार हुआ था उस इलाक़े में बैरिकेड्स ज़रूर है लेकिन वहाँ पर पुलिस नहीं है और जहाँ पर पुलिस है वहाँ वो आराम फ़रमाते नज़र आ रहे हैं। हाँ कैमरा देख कर जरुर बेरिकेड्स की तरफ़ पुलिस कर्मी चलते हुए नज़र आते हैं इतना ही नहीं नाकों की बात आप छोड़िए पुलिस पोस्ट भी फ़िलहाल ख़ाली पड़ी हुई है।

अमृतपाल दरअसल अमृतसर ज़िले का रहने वाला है और जालंधर में उसकी धरपकड़ का ऑपरेशन शुरू हुआ था और दोनों ही जगहों पर पुलिस ने एहतियात के तौर पर भारी अलर्ट जारी किया था। अमृतपाल फ़रार है पुलिस का दावा है कि पुलिस की टीम में उसका पीछा कर रही है लेकिन वो मुस्तैदी और अलर्ट जालंधर और अमृतसर में कम से कम नज़र नहीं आता है।

ADVERTISEMENT

अमृतसर में जब एक नाके पर बात की गई तो बताया गया कि पुलिस फ़िलहाल यहाँ पर चालान काटने के लिए आयी हुई है क्योंकि एक निश्चित समय में निश्चित चालान काटने पुलिस के लिए ज़रूरी होते।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜