IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा गिरफ्तार, पिस्तौल लहराकर किसानों को धमकाने का आरोप
ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को अवैध बंदूक रखने के आरोप में पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुणे पुलिस पिछले पांच दिनों से उनकी तलाश कर रही थी। मगर मनोरमा खेडकर अपने पति दिलीप खेडकर के साथ घर से गायब थीं। गुरुवार सुबह पुलिस ने उन्हें रायगढ़ किले के पास एक लॉज से गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा गिरफ्तार
हफ्ते भर से पुणे पुलिस को थी तलाश
किसानों को पिस्तौल से धमकाने का मामला
Pune: पिछले हफ्ते भर से विवादों में आई महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) की मां
मनोरमा खेडकर (Manorama Khedkar) को अवैध बंदूक रखने के आरोप में पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह खबर पूजा खेडकर की यूपीएससी
(UPSC) उम्मीदवारी को लेकर विवादों और अपने पद के दुरुपयोग के आरोपों के बीच आई है। मनोरमा की गिरफ्तारी साल भर
पुराने एक वायरल वीडियो के पुलिस के संज्ञान में आने के बाद हुई जिसमें वह पुणे जिले के मुलशी गांव में स्थानीय किसानों के
साथ जमीनी विवाद के दौरान पिस्तौल लहराती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वो मौके पर मौजूद किसानों से जमीन के
दस्तावेज देखने की मांग कर रही हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग होते देख बंदूक छिपाती दिखाई देती हैं। मगर इससे पहले वो कैमरे
पर किसानों को बाकायदा बंदूक दिखा कर धमकाती दिखाई देती हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद उनकी इस हरकत को
लेकर सोशल मीडिया यूजर्स में काफी आक्रोश दिखाई दिया। इसी के बाद पुलिस कार्रवाई हुई और उसके खिलाफ एफआईआर
दर्ज कर ली गई। पुणे पुलिस पिछले पांच दिनों से उनसे इस मामले में पूछताछ की कोशिश कर रही थी। मगर मनोरमा खेडकर
अपने पति दिलीप खेडकर के साथ घर से नदारद मिलीं। इसी के बाद पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा कर उनसे पूछताछ
के लिये हाजिर रहने के लिये कहा था। गुरुवार सुबह उन्हें रायगढ़ किले के पास एक लॉज से गिरफ्तार किया गया है। माना जा
रहा है कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिये मनोरमा वहां छिपी हुई थीं। इससे पहले मनोरमा खेडकर के खिलाफ धारा 323,
504, 506, 143, 144, 147, 148 और 149 के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
बंदूक लहराकर किसानों को धमकाने का मामला
इस वीडियो में, जो 2023 का है, मनोरमा खेडकर कुछ लोगों को बंदूक दिखाकर धमकाते हुए देखी जा सकती हैं. यह मामला किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि मनोरमा ने जमीन पर कब्जे को लेकर किसानों को धमकाया. इसके अलावा, एक और वीडियो में वह मीडिया को धमकाती नजर आ रही हैं। उन्होंने घर के बाहर वीडियो बना रहे मीडियाकर्मियों पर हमला किया और उन्हें धमकी दी कि अगर उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया तो वह सभी को जेल में डलवा देंगी।
IAS पूजा खेड़कर सोशल मीडिया पर वायरल है ,फर्जी पिछड़ा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर IAS बनी ये उसी IAS की मां की पुरानी वीडियो है।
— Surbhi Sharma (@SurbhiSharma799) July 13, 2024
हाथ में पिस्तौल लेकर जमीन हड़पने के लिए किसानों को धमका रही है, अब समझ सकते है कैसे फर्जी दिव्यांग पत्र बनवाया होगा।#PoojaKhedkar #UPSC pic.twitter.com/YI1rplTYIb
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की दबंग मां गिरफ्तार
अभी पिछले हफ्ते ही सिलसिलेवार विवादों के बाद ट्रेनी IAS पूजा खेडकर का पुणे से वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया था। महाराष्ट्र सरकार ने सत्ता के दुरुपयोग की शिकायतों के बाद यह ट्रांसफर किया हैष पुणे कलेक्टर डॉ. सुहास दिवासे ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पूजा खेडकर की शिकायत की थी। जिसकी प्रतिक्रिया में खुद पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर के खिलाफ हैरेसमेंट की शिकायत की थी। शिकायत करते वक्त पूजा खेडकर वाशिम जिले की एडिशनल असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं। मगर विवाद बढ़ने के बाद बुधवार को पूजा खेडकर को मसूरी की सिविल सर्विसिज ट्रेनिंग अकैडमी (Civil Services Training Academy) वापस बुला लिया गया था।
ADVERTISEMENT
विशेषाधिकार मांगने पर हुआ विवाद
पुणे में अपने प्रोबेशन के दौरान पूजा खेडकर ने कई विशेषाधिकारों की मांग की थी, जो प्रोबेशनरी अधिकारियों को आमतौर पर नहीं मिलते। उन्होंने लाल-नीली बत्ती और VIP नंबर प्लेट वाली अपनी निजी ऑडी कार का इस्तेमाल किया, अपनी गाड़ी पर 'महाराष्ट्र सरकार' का बोर्ड लगाया और एक आधिकारिक कार, आवास, एक ऑफिस रूम और अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की। इसके अलावा, एडिशनल कलेक्टर के न रहते हुए उनके चेंबर पर भी कब्जा कर लिया था। पूजा के पिता, जो एक रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी हैं, ने भी जिला कलेक्टर के दफ्तर पर दबाव डाला कि उनकी बेटी की मांगें पूरी की जाएं। साथ ही धमकी भी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो कलेक्टर के स्टाफ को इसका अंजाम भुगतना होगा।
ADVERTISEMENT