1.5 करोड़ की सोने की शर्ट पहनने वाले गोल्डमैन का लड़का हुआ इस गुनाह में गिरफ़्तार

ADVERTISEMENT

1.5 करोड़ की सोने की शर्ट पहनने वाले गोल्डमैन का लड़काहुआ इस गुनाह में गिरफ़्तार
social share
google news

दत्ता फुगे का वास्ता शरद पवार की पार्टी एनसीपी से था। दत्ता फुगे की पत्नी भी पार्षद थीं । एक बार फिर दत्ता फुगे का परिवार सुर्खियों में है इस बार आरोप दत्ता फुगे के बेटे पर है जिसे एक कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक दत्ता फुगे के बेटे शुभग फुगे ने अपने एक दोस्त को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार डाला।

ज्यादा जानकारी के मुताबिक पुणे के भोसारी गांव के एक मंदिर के पास एक लड़के की लाश मिली थी। पहचान करने पर पता चला कि उसका नाम अमन डांगले है। अमन की पत्नी ने सोनाली ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शिकायत के मुताबिक 25 जुलाई 2021 को अमन रात के वक्त घर से निकला था। पुलिस ने अमन की कॉल डिटेल निकाली तो सामने आया कि उसकी बात शुभम फुगे से हुई है। अमन दत्ता फुगे के बेटे शुभम फुगे को जानता था। पुलिस ने देर न करते हुए शुभम फुगे को पकड़ने के लिए छापेमारी की और जल्द ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

ADVERTISEMENT

शुभम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो अमन,प्रथमेश और एक नाबालिग के साथ अपने घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर शुभम और अमन के बीच में बहस हुई।

बहस के दौरान अमन ने शुभम को थप्पड़ मार दिया। इस बात से नाराज आरोपी शुभम और उसके साथी अमन को लेकर भोसारी गांव के विट्ठल रखुमाई मंदिर लेकर गए और वहां धारदार हथियार के वार से उसका कत्ल कर डाला।

ADVERTISEMENT

शुभम पर पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शुभम के पिता दत्ता फुगे पर भी अपराधिक मामले दर्ज थे लेकिन वो अपराधिक मामलों की वजह से कम और अपनी सोने की शर्ट वजह से मीडिया की सुर्खियां ज्यादा बने थे।

ADVERTISEMENT

अब एक बार फिर फुगे परिवार मीडिया में दिख रहा है लेकिन इस बार सोने की चमक की वजह से नहीं बलकि गुनाह की स्याह कालिख इसकी वजह है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜