Pune: 9 दिन बाद इंजीनियरिंग की लापता छात्रा मिली तो मगर...
Pune Girl Student Kidnap Murder: पुणे पुलिस ने एक सनसनीखेज केस को सुलझाने का दावा किया जिसमें एक 22 साल की इंजीनियरिंग की स्टू़डेंट को पहले अगवा किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
ADVERTISEMENT
Pune Engg Student Murder Case: महाराष्ट्र के पुणे में एक इंजीनियरिंग की छात्रा को पहले मेल फ्रेंड ने अगवा किया और फिर माता पिता से मांगी फिरौती (Ransom), और जब किडनैपर्स को पैसे नहीं मिले तो उस छात्रा (Student) का जो हाल हुआ, उसके बारे में सुनकर पुलिस तक दंग रह गई।
छात्रा को अगवा करके किया Murder
पुणे से इंसानियत को झकझोर देने वाली इस वारदात की हकीकत सामने आई रविवार को। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग स्टूडेंट (Engg Student) 30 मार्च को लापता हो गई थी। और पूरे नौ दिन के बाद वो मिली तो… मगर जिस हाल में मिली उस हाल में कोई भी अपनी औलाद को नहीं देखना चाहता। वो लड़की एक लाश की शक्ल में घरवालों को मिली थी। लड़की की पहचान लातूर की रहने वाली भाग्यश्री सूर्यकांता सिदे के तौर पर हुई। भाग्यश्री पुणे के वाघोली इलाके के जी एस रायसोनी कॉलेज से कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering) की पढ़ाई कर रही थी। तफ्तीश में पता चला है कि 29 मार्च को उसके एक दोस्त के साथ दो और लोग भी उससे मिले। और बाद में वो हॉस्टल (Hostel) लौट आई।
बेटी के फोन से मांगी Ransom
अगले रोज यानी 30 मार्च को रात को नौ बजे भी वो पुणे के विमान नगर के फीनिंग मॉल (Phoenix Mall) गई थी। खुलासा यही है कि जो लोग उसे 29 मार्च को मिले थे वहीं उसे वहां मॉल में फिर मिले और भाग्यश्री को अपने साथ ले गए। 30 मार्च को रात को नौ बजे के बाद जब भाग्यश्री के माता पिता ने उससे बात करनी चाही तो वो उसका फोन नॉटरीचेबल था। पूरी रात जब बेटी का फोन नॉटरीचेबल रहा तो अगले रोज सुबह सुबह ही माता पिता पुणे पहुँचे और वहां हॉस्टल में अपनी बेटी को न पाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। इसी बीच भाग्यश्री की मां को अपनी बेटी के मोबाइल से एक कॉल मिली। कॉल सुनते ही भाग्यश्री की मां के होश फाख्ता हो गए। क्योंकि उस कॉल में बेटी की सलामती के लिए 9 लाख रुपये की रकम मांगी गई थी।
ADVERTISEMENT
अगवा और फिरौती की लिखाई FIR
माता पिता ने तब पुणे के विमानतल (Vimantal) पुलिस स्टेशन पर बेटी को अगवा करने और फिरौती मांगने की एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। इंजीनियरिंग स्टूडेंट के किडनैप (Kidnap) और फिरौती की रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को भाग्यश्री के बैंक अकाउंट में कुछ ट्रांजेक्शन नज़र आई जो उसके अगवा होने के बाद हुई थी। पुलिस ने जब इसकी छानबीन की तो शक के आधार पर तीन लड़कों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान शिवम फूलवाले, सागर जाधव और सुरेश इंडूरे के तौर पर हुई। ये तीनों ही 24-25 साल के लड़के थे।
दोस्त ने किया अगवा और हत्या
पुणे के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इन तीनों ही लड़कों ने फिरौती की कॉल करने से पहले ही लड़की की हत्या कर दी थी। और उसे जमीन में दफ्न कर दिया था। पुलिस का खुलासा बेहद चौंकानें वाला है कि इस वारदात का मुख्य आरोपी शिवम भी उसी इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था जहां भाग्यश्री पढती थी। दोनों के बीच अच्छी खासी दोस्ती थी। जबकि बाकी दोनों लड़के शिवम के दोस्त थे।
ADVERTISEMENT
अगवा करते ही कर दी थी हत्या
पुलिस की शुरुआती तफ्तीश से पता चला है कि शिवम कड़की से गुज़र रहा था। उसे पैसों की सख्त जरूरत थी लिहाजा उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भाग्यश्री को अगवा करके उसके घरवालों से फिरौती की रकम वसूलने का प्लान बनाया था। पुलिस का अनुमान है कि इन तीनों ने ही 30 मार्च की रात फीनिक्स मॉल से ही लड़की को अगवा किया और कार से जब उसे लेकर जा रहे थे तभी गला जोर से दबाने पर ही लड़की की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
छात्रा के बैंक खाते में रकम डलवाई
इसके बाद तीनों आरोपियों ने लड़की के ही मोबाइल से उसके माता पिता को फोन करके उनसे फिरौती की रकम मांगी। इतना ही नहीं आरोपियों ने लड़की के माता पिता से उसके ही बैंक अकाउंट में रकम डालने को कहा था। इसके बाद इन लड़कों ने अहमदनगर के सूपा गांव के बाहर लड़की की लाश को ठिकाने लगा दिया। साथ में उसका मोबाइल भी उसी के साथ दफ्न कर दिया। इस कत्ल के मामले में मृतक लड़की के ही दोस्त कातिल निकले और करीब एक हफ्ते बाद इसका खुलासा हुआ।
ADVERTISEMENT