पाकिस्तान में PUBG का 'गेम ऑफ़ डेथ', गेम के चक्कर में माँ, भाई और बहनों को गोली से उड़ाया

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में PUBG का 'गेम ऑफ़ डेथ', गेम के चक्कर में माँ, भाई और बहनों को गोली से उड़ाया
social share
google news

मां भाई और बहन को उड़ा दिया गोली से

WORLD CRIME NEWS:मोबाइल पर वीडियो गेम की दुनिया को ही उसने असली दुनिया समझ ली थी। दिन रात वीडियो गेम PUBG खेलने की उसे ऐसी लत लगी कि उसने अपने पूरे परिवार का ही खेल ख़त्म कर दिया।

पाकिस्तान के लाहौर में वीडियो गेम PUBG के लत के शिकार एक किशोर ने अपनी मां भाई बहन को गोलियों से भून दिया। उसे लगा कि जैसे खेल में मरे हुए लोग ज़िंदा हो जाते हैं वैसा ही उसके परिवार के लोग भी फिर से ज़िंदा हो जाएंगे।

ADVERTISEMENT

हत्या के लिए PUBG ने उकसाया बच्चे को

WORLD CRIME NEWS IN HINDI : पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाला एक परिवार बस एक खेल की वजह से मौत के घाट उतर गया। और इस घटना के सामने आने के बाद पाकिस्तान में एक बार फिर PUBG को बैन करने की मांग जोर से उठने लगी है।

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की लाहौर पुलिस के मुताबिक अली जैन नाम के एक लड़के ने 18 जनवरी को अपनी मां अपनी दो बहनों और एक भाई को गोली मार दी। इस बात का पता जब पुलिस को चला तो पुलिस ने उस लड़के से पूछताछ की। और हत्या की वजह जाननी चाही तो बच्चे ने जो बताया वो बेहद चौंकाने वाला था। अली जैन ने बताया कि उसे PUBG खेल के दौरान ही हत्या का ये आइडिया सूझा। उसने कहा कि उसे इसी खेल ने मौत का ये खेल खेलने के लिए उकसाया था।

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में PUBG पर पाबंदी की उठी मांग

CRIME NEWS IN HINDI: लाहौर पुलिस के इंस्पेक्टर इमरान किश्वर ने बताया कि ये इस तरह की कोई पहली घटना नहीं है, मगर जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उसकी रोशनी में हमारी सरकार से गुज़ारिश है कि इस खेल पर फौरन से पेश्तर पाबंदी लगा दी जाए।

PUBG एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है और इसमें वही विजेता होता है जो आखिर में ज़िंदा बचता है। इस वक्त दुनिया में PUBG सबसे ज़्यादा प्रचलित गेम है। इमरान किश्वर के मुताबिक 18 साल का अली अपने कमरे में पूरी तरह से अलग थलग ही रहता था। और अकेले रहने की वजह से उसे PUBG गेम खेलने की लत लग चुकी थी।जहवु

PUBG के ख़िलाफ़ लगा शिकायतों का अंबार

PAKISTAN MURDER STORY: पाकिस्तान के एक अखबार में पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अली ने अपने परिवार पर ये सोचकर गोली चला दी कि जैसा अक्सर गेम में मरे हुआ फिर से ज़िंदा हो जाता है। उसी तर्ज पर अली ने ये सोचा कि अगर वो गोली मार भी देगा तो भी उसके घरवाले बाद में तो ज़िंदा हो ही जाएगे।

इस गेम को लेकर पहले भी पाकिस्तान में अच्छा खासा बवाल मच चुका है। पाकिस्तान के दूरसंचार अधिकारियों ने पहले भी PUBG पर पाबंदी लगा दी थी। क्योंकि इस मोबाइल गेम में हिंसा को लेकर शिकायतों का अंबार लग चुका था। जिसकी वजह से दूरसंचार अधिकारियों ने इसे ब्लॉक कर दिया था। इस गेम की हिंसा के मद्देनज़र भारत और चीन समेत दुनिया के कई देशों में PUBG पर स्थायी और अस्थायी प्रतिबंध लगे हुए हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜