Priya Singh Thane Case: प्रिया सिंह ने रो-रो कर उस रात का सच बयां किया, क्राइम तक से की एक्सक्लूसिव बात
Priya Singh Thane Case : मुंबई के ठाणे में आईएएस के बेटे की करतूत के बारे में अब उसकी प्रेमिका ने बताया है।
ADVERTISEMENT
Exclusive
Priya Singh Thane Case : मुंबई के ठाणे में आईएएस के बेटे की करतूत के बारे में अब उसकी प्रेमिका ने बताया है। प्रिया सिंह ने क्राइम तक से कहा, 'हम चार सालों से रिलेश्नशीप में थे। मेरे पास इस बात के सारे सबूत है। मेरे साथ धोखा हुआ है। मैं चाहती हूं कि पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज करे। मैं 11 दिनों से अस्पताल में एडमिट हूं। भगवान ने मुझे बचा लिया। मैं पूरा करियर बर्बाद कर दिया। मैं पुलिस, सरकार से गुजारिश करती हूं कि मेरी विनती सुनें। ' बता दें कि आरोपी अश्वजीत के कहने पर उसके ड्राइवर ने प्रिया को गाड़ी से कुचल दिया था। वो पिछले 11 दिनों से अस्पताल में भर्ती है।
प्रिया सिंह ने कहा कि मेरी आत्मा संतुष्ट नहीं है। रो-रो कर प्रिया ने कहा कि हम दोनों के बीच अच्छा रिलेश्नशीप था। उसने मुझे कभी इन सिक्योर फील नहीं कराया। हम दोनों हर जगह बिना डरे घूमते थे। उसने कहा, ' कल तक जो लड़का मेरी लिए रोता था, आज उसने मेरी ऐसी हालत कर दी है। मैं टूट चुकी हूं। उसने मुझे कहा था कि हमारा Divorce हो गया है। तभी मैं रिश्ते में आई। '
ADVERTISEMENT
Mumbai Thane Priya Singh interview : घटना वाले रात के बारे में बयां करते हुए प्रिया ने कहा, 'उस रात मैं एक एवेंट में थी। मैंने उसका वेट किया, लेकिन वो नहीं आया। मैं उसको मिलने चली गई, जहां वो था। अश्वजीत मेरे साथ अजीब बर्ताव कर रहा था। उसने अपना ड्राइवर भेजा। ड्राइवर ने मुझे गाड़ी में बैठने के लिए कहा। मैंने इससे इनकार कर दिया। आखिरकार मैं ड्राइवर के साथ गाड़ी में चली गई। वो गाड़ी को सर्विस रोड पर ले गया। इसके कुछ देर के बाद अश्वजीत गाड़ी के पास आया। मैंने उससे अलग से बात करने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं बैठा। वहां उसके कुछ दोस्त भी मौजूद थे। सारे लोग मुझे गालियां देने लगे। उसके दोस्त हमारे रिश्ते में दखल अंदाजी करते थे। वो उनको कंट्रोल नहीं कर रहा था, मुझे कर रहा था। इसके बाद अश्वजीत ने मेरा गला दबा दिया। मेरा साथ इन्होंने मारपीट की। इसके बाद अश्वजीत अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठ गया और भागने लगे। मैं गाड़ी के आगे खड़ी हो गई, क्योंकि मेरा सामान गाड़ी में था। इसके बाद मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी सागर चला रहा था। मैं रोड पर पड़ी रही। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।'
प्रिया ने कहा, 'शुरुआत में मेरी किसी ने मदद नहीं की। मेरा पैर लटका हुआ था। एक लड़का आया स्कूटी पर। उसने मेरी मदद की। इसके बाद दोबारा आरोपी एक अन्य गाड़ी में देखने के लिए आए। आखिरकार मैं अस्पताल पहुंची। मेरी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।'
ADVERTISEMENT
आरोप है कि अश्वजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट की और कार से कुचलकर उसे मारने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, अश्वजीत शादीशुदा था और उसने यह बात अपनी गर्लफ्रेंड से छुपाई थी। आरोप है कि 11 दिसंबर को प्रिया सिंह ने प्रेमी अश्वजीत को उसकी पत्नी के साथ देख लिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इस दौरान अश्वजीत और उसके तीन दोस्तों रोमिल, प्रसाद पाटिल और सागर शेल्के ने पहले तो प्रिया की पिटाई की। इसके बाद उसे कार से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की गई।
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, मुंबई में रहने वाली 26 साल की प्रिया सिंह एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। प्रिया सिंह महाराष्ट्र के एमएसआरडीसी के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ के साथ रिलेशनशिप में थीं।
इसके बाद जब 11 दिसंबर को अश्वजीत से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैं अपने एक दोस्त के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं। प्रिया ने कहा, ' मैं सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे घोड़बंदर रोड पर एक होटल के पास पहुंची। वहां अश्वजीत अपनी पत्नी के साथ पहले से ही मौजूद थे। उसने सोचा भी नहीं होगा कि मैं अचानक वहां पहुंच सकती हूं, इससे वह घबरा गया। मैंने वहां उससे कुछ नहीं कहा। मैं वहां से बाहर आई और जोर-जोर से रोने लगा। मैं उससे बात करना चाहती थी। जब वह बाहर आया तो विवाद करने लगा। मैं चाहती थी कि वह आकर मुझसे इस बारे में बात करें।'
पुलिस ने आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 279 (रैश ड्राइविंग), 504 (नियमों का उल्लंघन करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT