करणी सेना के निशाने पर आई अब ये फिल्म! बैन करने की मांग

ADVERTISEMENT

करणी सेना के निशाने पर आई अब ये फिल्म! बैन करने की मांग
social share
google news

फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन अचानक सीन में आ गई करणी सेना। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज को लेकर फिल्म निर्माता और करणी सेना आमने-सामने है, बवाल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अक्षय जहां इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं करणी सेना की मांग है कि इस फिल्म को बैन किया जाए। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्टे के लखनऊ बेंच ने केंद्रीय सरकार से पूछा कि क्या सेंसर बोर्ड ने फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज को लेकर सर्टिफिकेट दे दिया है? कोर्ट का ये ऑर्डर करणी सेना की जनहित याचिका पर आया जिसमें फिल्म को बैन करने की मांग थी।

करणी सेना का दावा है कि फिल्म में पृथ्वीराज की गलत और वल्गर छवि दिखाई जा रही है, इससे लोगों की भावनाओं को आहत हुई है। याचिकाकर्ताओं का ये भी कहना है कि फिल्म के प्रीव्यू से पता चल रहा है कि ये कॉन्ट्रोवर्शियल होगी, करणी सेना इससे पहले भी बॉलीवुड फिल्म को लेकर अपना विरोध जाहिर कर चुकी है। इससे पहले पद्मावती को लेकर भी करणी सेना ने काफी विरोध किया था, इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था और करणी सेना ने फिल्म के रिलीज वाले दिन भी हर थिएटर के बाहर अपना प्रदर्शन किया था। फिल्म पृथ्वीराज की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए मिस वर्ल्ड 2017 रहीं मानुषी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜