सुरक्षा के लिए विख्यात जेल से फिल्मी अंदाज में फरार हुए 6 आतंकी और फिर पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

ADVERTISEMENT

सुरक्षा के लिए विख्यात जेल से फिल्मी अंदाज में फरार हुए 6 आतंकी और फिर पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
social share
google news

अगर आपको फ़िल्में देखना पसंद है तो आपने लखनऊ सेंट्रल, गैंग्स ऑफ वासेपूर या शव्शांक रीडमशन (Shawshank Redemption) जैसी मूवीज तो ज़रूर देखी होंगी. जहां शातिर क़ैदी चतुराई से जेल तोड़ कर भागने में कामयाब हो जाते हैं. इन सब फ़िल्मी बातों से परे आप दंग तब रह जाएंगे जब आप हक़ीक़त में ऐसी ही दिलचस्प वारदात से रूबरू.

दरअसल, वारदात इज़रायल के सबसे सुरक्षित, गिबोआ (Gilboa) जेल की है. जहां 6 शातिर फ़िलिस्तीनी क़ैदी जेल से भागने में कामयाब हो जाते हैं. भागने वाले छह कैदियों मे सभी कुख्यात आतंकी थे. जो अल अक्सा (Al-Aqsa) आतंकी समूह में सदस्य थे. जिनमें से चार उम्र क़ैद (Life Imprisonment) की सज़ा काट रहे थे.

वारदात के बाद इज़रायली जेल अधिकारियों ने कुछ जानकारी और फ़ोटो साझा की जिसमें हम देख सकते हैं. किस तरह क़ैदियों ने बेहद चतुराई से जेल की ज़मीन में सुरंग बनाकर कर जेल से फ़रार होने की साज़िश रची. रहस्यमय तरीक़े से खोदी गई इस सुरंग को क़ैदियों ने केवल एक जंग खाई हुई चम्मच से बनाया. ज़ाहिर सी बात से है इस साज़िश को साकार करने के लिए क़ैदियों ने महीनों पहले से तैयारी कर रखी होगी.

ADVERTISEMENT

घटना के बाद पूरे इज़रायल में मानो हड़कंप मच गया. इज़रायल के प्रधानमंत्री नैफाली बैनट ने घटना पर दुख जताते हुए इसे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए ख़तरा बताया.

वहीं दूसरी ओर वारदात के बाद इज़रायली पुलिस सवालों के घेरे में आ गई. बढ़ते दबाव के साथ पुलिस ने चौतरफ़ा क़ैदियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने जेल के आस -पास लगे सभी CCTV खंगाले, इज़रायल के हर शहर में क़ैदियों की फ़ोटो चिपकाई, इन सब के बीच उत्तरी इज़रायल के नजारठ (Nazareth) शहर में कुछ शहरवासी पुलिस को संदेहजनक चीजों की जानकारी देते हैं. उन चीजों की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस को ऐसा सुराख़ मिल जाता है जो भागे हुए क़ैदियों कि पकड़ने में कारगर साबित होता है. जिसके बाद पुलिस भागे हुए 6 आतंकियों में चार को पकड़ने में कामयाब रहती हैं. जिनमें मौहम्मद अल अरदा, याकुब क़ादरी, झकिरा जूबेदी, मौहम्मद अरदाह शामिल होते हैं.

ADVERTISEMENT

बहरहाल बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी, इज़रायली पुलिस का मानना हैं कि बाक़ी बचे दो क़ैदियों को भी जल्द पुलिस हिरासत में लेगी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜