दुनिया के सबसे मज़बूत राजघराने के प्रिंस पर लगे रेप के आरोप, क्वीन Elizabeth II के है बेटे, राजपरिवार में सनसनी
England के राजघराने की क्वीन Elizabeth II के बेटे प्रिंस एंड्रयू (Prince Andrew) पर रेप करने का आरोप लगा, वर्जीनियो रॉबर्ट्स गिफ्रे ने दर्ज़ की complaint, Read latest crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
दुनिया के सबसे चर्चित और मज़बूत राजघरानों की जब भी बात होती है तो सबसे पहले हमारे मन में ब्रिटिश राजघराने का नाम आता है. राजघराना जिसने दुनिया के कई देशों पर सदियों तक राज किया. मगर इंग्लैंड के उसी राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य पर हाल में लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों से पूरे ब्रिटेन में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बेट प्रिंस एंड्रयू (Prince Andrew) पर हाल में एक अमेरिकी महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए. वर्जीनियो रॉबर्ट्स गिफ्रे (Virginia Roberts Giuffre) नाम कि महिला ने प्रिंस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंस ने उनके साथ जबरन सेक्स करने का दबाव बनाया. मैनहट्टन (Manhattan) के कोर्ट में मुक़दमा दर्ज करा गिफ्रे की वकील ने अमेरिका में मौजूद प्रिंस एंड्रयू के वकील को समन भेजा हैं.
अमेरिकी कानून व्यवस्था के अनुसार प्रिंस के वकील के पास समन का जवाब देने के लिए 21 दिन है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिंस ने समन को स्वीकार कर लिया है और वे जल्द इस पर मुक़दमा दर्ज करेंगे.
ADVERTISEMENT
38 साल की र्वर्जीनियो रॉबर्ट्स गिफ्रे प्रिंस पर आरोप लगाते हुए कहती है, सालों पहले जब वो लंदन में उनके दोस्त, जेफरी एपस्टीन (Jeffrey Epstein) के घर थी तब प्रिंस ने उन्हे जबरन संबंध बनाने पर मजबूर किया. उन्होंने ये सिर्फ़ एक बार नहीं बल्कि कई बार कई अलग- अलग जगहों पर किया है.
आपको बता दें की जेफरी एपस्टीन एक कुख्यात शोषण कर्ता है, रेप और यौन उत्पीड़न के केस में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्होंने 2019 में जेल में रहते हुए आत्महत्या कर ली थी. और जेफरी पर आरोप लगाने वाली महिलाओं में से एक गिफ्रे खुद थी.
ADVERTISEMENT
बहरहाल महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को प्रिंस एंड्रयू ने सीरें से नकार दिया है और कहा कि वो कभी रॉबर्ट्स गिफ्रे से मिले ही नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT