PM Modi Mother: पंचतत्व में विलीन हो गई हीरा बा, सभी ने दी श्रद्धांजलि
PM Modi Mother: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बा (Heeraba Passes Away) पंचतत्व में विलीन हो गई है.
ADVERTISEMENT
PM Modi Mother: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बा (Heeraba Passes Away) पंचतत्व में विलीन हो गई है. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नी दी. गुजरात के गांधीनगर के एक शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. हीरा बा की उम्र 100 साल की थी. इसके बाद हीरा बा के पार्थिव शरीर को पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के घर पर लाया गया था. भाई के घर पहुंच कर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मोदी जी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कांधा दिया.
पंचतत्व में विलीन हुई हीरा बा
हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गई. गांधीनगर के एक शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी मां को कांधा दिया.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने '#मातृदेवोभव' की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 30, 2022
राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने जताया दुख
दौपदी मुर्मू ने कहा कि हीराबा के सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने जीवन में हीराबा के मूल्यों को ढ़ाला.
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी ने जताया शोक
ट्वीट करके राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. इस मुश्किल समय में राहुल गांधी ने परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं जताई हैं.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 30, 2022
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
भावभीनी श्रद्धांजलि!
अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी की मां के निधन पर अखिलेश यादव ने दुख जताया और ट्वीट लिखकर श्रद्धांजलि दी.
ADVERTISEMENT
मनीष सिसोदिया ने शोक जताया
इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने भी दुख जताते हुए कहा कि पीएम मोदी का मां हीरा बा के देहांत की खबर बेहद ही दुखद है.
ADVERTISEMENT
हीरा बा के परिवार ने की अपील
हीरा बा के परिवार की ओर से कहा गया कि हम इस कठिन समय में उनकी प्रार्थनाओं के लिए सबका धन्यवाद करते हैं. कहा कि सभी अपने विचारों में उन्हें याद रखें.
ADVERTISEMENT