PM Modi Mother: पंचतत्व में विलीन हो गई हीरा बा, सभी ने दी श्रद्धांजलि

ADVERTISEMENT

PM Modi Mother: पंचतत्व में विलीन हो गई हीरा बा, सभी ने दी श्रद्धांजलि
social share
google news

PM Modi Mother: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बा (Heeraba Passes Away) पंचतत्व में विलीन हो गई है. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नी दी. गुजरात के गांधीनगर के एक शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. हीरा बा की उम्र 100 साल की थी. इसके बाद हीरा बा के पार्थिव शरीर को पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के घर पर लाया गया था. भाई के घर पहुंच कर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मोदी जी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कांधा दिया.

पंचतत्व में विलीन हुई हीरा बा

हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गई. गांधीनगर के एक शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी मां को कांधा दिया.

राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने जताया दुख

दौपदी मुर्मू ने कहा कि हीराबा के सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने जीवन में हीराबा के मूल्यों को ढ़ाला.

ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने जताया शोक

ट्वीट करके राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. इस मुश्किल समय में राहुल गांधी ने परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं जताई हैं.

अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी की मां के निधन पर अखिलेश यादव ने दुख जताया और ट्वीट लिखकर श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENT

मनीष सिसोदिया ने शोक जताया

इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने भी दुख जताते हुए कहा कि पीएम मोदी का मां हीरा बा के देहांत की खबर बेहद ही दुखद है.

ADVERTISEMENT

हीरा बा के परिवार ने की अपील

हीरा बा के परिवार की ओर से कहा गया कि हम इस कठिन समय में उनकी प्रार्थनाओं के लिए सबका धन्यवाद करते हैं. कहा कि सभी अपने विचारों में उन्हें याद रखें.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜