भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन, सुसाइड नोट में छिपा है राज

ADVERTISEMENT

भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन, सुसाइड नोट में छिपा है राज
social share
google news

प्रयागराज में भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का सोमवार को निधन हो गया. पुलिस के मुताबिक, उनका शव प्रयागराज के अल्लापुर में बाघंबरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला.

पुलिस का कहना है कि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सभी पहलू पर जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा.

मैंने आत्महत्या की है क्योंकि मैं अपने शिष्य से दुखी था : महंत नरेंद्र गिरि के आखिरी शब्द

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर IG रेंज केपी सिंह भी पहुंच गए. आईजी ने मीडिया को बताया कि अभी तक की जांच में ये फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला लग रहा है. मौके पर फॉरेंसिक टीम की मदद से भी जांच हो रही है. इस सूचना के बाद मठ पर बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु भी पहुंचे हैं. महंत के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपूरणीय क्षति बताया है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी दुख जताया है.

ADVERTISEMENT

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कल ही लिया था आशीर्वाद

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बताया है कि 19 सितंबर को ही उनकी मुलाकात महंत नरेंद्र गिरि से हुई थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि.. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि पूज्य महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज ने ख़ुदकुशी की होगी, स्तब्ध हूँ निःशब्द हूँ आहत हूँ,मैं बचपन से उन्हें जानता था,साहस की प्रतिमूर्ति थे,मैंने कल ही सुबह 19 सितंबर को आशीर्वाद प्राप्त किया था,उस समय वह बहुत सामान्य थे बहुत ही दुखद असहनीय समाचार है !

ADVERTISEMENT

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि का पिछले करीब दो दशक से साधु-संतों के बीच काफी अहम स्थान था. इनके भक्त बताते हैं कि प्रयागराज में चाहे कोई भी बड़ा नेता हो या अधिकारी आए वो एक बार जरूर महंत जी से आशीर्वाद लेने आता था.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜