30 फुट ऊंचे पुल से नीचे गिरी गर्भवती महिला, रात भर मां की लाश से लिपटकर चॉकलेट की जिद करता रहा बच्चा

ADVERTISEMENT

30 फुट ऊंचे पुल से नीचे गिरी गर्भवती महिला, रात भर मां की लाश से लिपटकर चॉकलेट की जिद करता रहा बच्च...
महिला जो 30 फुट ऊंचे पुल से नीचे स्कूटी समेत गिरी
social share
google news

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक बेहद दिल दहलाने वाली खबर क्या सामने आई जिसने भी सुना बुरी तरह से सहम गया। और खबर का असर तो ये रहा कि जो भी खबर की एक सच्चाई से रू ब रू हुआ तो उसकी आंख भी आंसुओं से भर गई। 

बच्चे की चॉकलेट की जिद

असल में एक मांच अपने चार साल के बच्चे को चॉकलेट दिलाने के लिए घर से स्कूटी लेकर निकली थी। वो गर्भवती भी थी। बामनी से राजूरा की तरफ जाते समय अचानक एक जगह उसकी स्कूटी का बैलेंस बिगड़ा और वो मां अपने बेटे और स्कूटी समेत वर्धा नदी पर बने पुल से 30 फुट नीचे जा गिरी। जमीन से टकराते ही उसकी मौत भी हो गई। लेकिन उसका चार साल का वही बच्चा वहीं अपनी मां की लाश के साथ लिपटकर रात भर रोता रहा और चॉकलेट मांगता रहा। 

बामणी राजूरा का वो पुल जिसके नीचे गिरकर महिला की मृत्यू हुई और बच्चा रात भर लाश के पास रहा

रात में ही सर्च ऑपरेशन चलाया

तीस फुट की ऊंचाई से गिरकर मरने वाली महिला का नाम सुषमा पवन काकड़े है। पुलिस के जरिए जब परिवार के लोगों को सुषमा के अंजाम की खबर मिली तो सभी हैरत में पड़ गए। असल में जब सुषमा राततक घर नहीं आई तो घरवालों ने सुषमा की गुमशुदगी की इत्तेला पुलिस को दी। पुलिस ने रात में ही सर्च ऑपरेशन चलाया और गुरुवार की सुबह उन्हें वर्धा नदी के किनारे पुल के नीचे एक महिला का शव और उससे लिपटा उसका चार साल का बच्चा दिखाई पड़ा। बच्चा काफी चोटिल था। पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, महिला का शव तो पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिवारवालों को महिला के अंजाम की पूरी जानकारी दे दी। 

ADVERTISEMENT

वर्धा में नदी के ऊपर का पुल और उसकी हालत, जहां से गिरने के बाद एक गर्भवती महिला स्कूटी समेत नीचे गिरकर मर गई

बेटे को लेकर स्कूटी से निकली थी 

घरवालों से यही पता चला कि बुधवार की शाम सात बजे के आस पास आदित्य प्लाजा बामनी के पास रहने वाली महिला सुषमा पवन काकड़े अपने बेटे की जिद की खातिर उसे चॉकलेट दिलाने के लिए घर से निकली थी। बाजार और घर के बीच की दूरी ठीक ठाक थी लिहाजा सुषमा स्कूटी लेकर निकली। रास्ते में नदी के पुल से होकर गुजरना पड़ता है। मगर पुलिस के ऊपर पहुँचने के बाद न जाने कैसे उसकी स्कूटी का बैलेंस बिगड़ा और वो रेलिंग से होती हुई सीधे नीचे जा गिरी। उसके साथ उसकी स्कूटी और बेटा भी गिर गया। पुल से नीचे गिरते ही सुषमा की तो ठौर ही मौत हो गई जबकि बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया। और अंधेरा होने की वजह से रात में पुल के नीचे पड़ी सुषमा और उसके बच्चे पर किसी की नजर भी नहीं पड़ी। 

नेट से पता चली लोकेशन

असल में सुषमा के परिवार के लोगों ने जब घर पर सुषमा को नदारत बाया तो इंटरनेट के जरिए उसके फोन की लास्ट लोकेशन से सुषमा का सुराग पुलिस को मिल सका। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜