UP: क्यों एक आदमी अपने बेटे के शव को कंधे में लेकर 25 किलोमीटर तक पैदल चला?

ADVERTISEMENT

UP: क्यों एक आदमी अपने बेटे के शव को कंधे में लेकर 25 किलोमीटर तक पैदल चला?
social share
google news

पंकज श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Prayagraj Hospital Negligence: यूपी के प्रयागराज में अस्पताल में जो कुछ हुआ, उसके कई सवाल खड़े कर दिए है। एक 14 साल के लड़के की मौत के बाद उसके शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। थक हार कर एक पिता अपने बेटे के शव को कंधे पर ही लेकर 25 किलोमीटर तक पैदल चला। अब प्रशासन इस मामले की जांच की बात कर रहा है।

Viral News Hindi : यह मामला प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल का है। मंगलवार को एक आदमी अपने बेटे का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। परिजन उसके शव को वापस घर ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। थक हार कर परिवार इस बेबस पिता ने अस्पताल से करछना थाना क्षेत्र के अपने गांव तक बेटे के शव को कंधे पर ही लेकर 25 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

ADVERTISEMENT

इस मामले में प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है। जो लोग इसमें दोषी निकले, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜