Prayagraj Umesh Pal Murder: आज फिर बाबा का बुलडोजर चलेगा, इस बार निशाना गुड्डू मुस्लिम का घर!

ADVERTISEMENT

Prayagraj Umesh Pal Murder: आज फिर बाबा का बुलडोजर चलेगा, इस बार निशाना गुड्डू मुस्लिम का घर!
Prayagraj Umesh Pal Murder
social share
google news

Prayagraj Umesh Pal Murder: यूपी के प्रयागराज में आज फिर बाबा का बुलडोजर चलेगा। आज बारी उमेश पाल हत्याकांड के बमबाज गुड्डू मुस्लिम की है। माफिया को मिट्टी में मिलाने की कार्रवाई के तहत एक बार फिर चकिया इलाके में बुलडोजर गरजेगा। पीडीए के अफसरों ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ गुड्डू मुस्लिम के चक निरातुल स्थित घर की पहचान कर ली है। ये वही गुड्डू मुस्लिम है जो सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल हत्याकांड के दौरान दहशत पैदा करने और लोगों को दूर रखने के लिए लगातार बमबारी करता नजर आया था।

Prayagraj Umesh Pal Murder: उधर, बाहुबली अतीक अहमद पर शिकंजा कसता जा रहा है। अब हत्या में शामिल कार से अतीक का कनेक्शन निकल रहा है। पुलिस ने अतीक के घर मिली क्रेटा कार के पुराने मालिक को नफीस को हिरासत में ले लिया है। अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में पुलिस ने लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में छापा मारा। फ्लैट से मर्सडीज और लैंड क्रूजर बरामद हुई हैं।

Prayagraj Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में अब ये साफ हो गया है कि ये काम अतीक अहमद का था। साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के कहने पर बरेली जेल में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई। इस जेल में अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद बंद है। ये खुलासा जांच के दौरान हुआ है। कुछ गवाह भी ये बयां दे रहे हैं।

ADVERTISEMENT

प्रयागराज में शुक्रवार को उमेश पाल और उसके गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह था। पुलिस ने अतीक अहमद के साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इससे पहले सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ था। पुलिस ने धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को मार गिराया था। अरबाज घटना के वक्त आरोपियों की कार चला रहा था।

ADVERTISEMENT

सदाकत का कुबूलनामा

ADVERTISEMENT

इससे पहले पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में सदाकत को गिरफ्तार किया था। सदाकत के हॉस्टल रूम में ही बाकी शूटरों की मीटिंग हुई थी। पूछताछ में सदाकत ने बताया कि साबरमती जेल में बंद अतीक ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी। यानी सदाकत ने इस बात की पुष्टि की थी कि हत्या की साजिश अतीक ने की थी। जांच में ये बात सामने आई है कि दो लोग बरेली जेल में बंद अशरफ से मिलने पहुंचे थे, वहीं पूरी प्लानिंग हुई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜