प्रयागराज में छात्र और पुलिस आमने सामने, छात्रों पर लाठियां बरसानेवाले छह पुलिसकर्मी सस्पेंड
PRAYAGRAJ STUDENT,AGITATION RAIL, CRIMETAK, ALLAHABAD, छात्रों का हंगामा, छात्रों की पिटाई, पुलिस का लाठीचार्ज, क्राइम तक, प्रयागराज में पुलिस की जुल्म, READ MORE CRIME NEWS IN CRIME TAK
ADVERTISEMENT
सड़क से लेकर पटरी तक छात्र ही छात्र
CRIME NEWS LATEST IN HINDI:एक तरफ उत्तर प्रदेश में चुनाव की हवा तेज़ हो रही है। तो वहीं प्रयागराज छात्र अपनी मांगों को लेकर आवाज़ तेज़ कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे छात्रों ने इस कदर हंगामा काटा कि सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक पर रफ़्तार थम गई।
प्रयागराज में रेलवे की NTPC यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की भर्ती परीक्षा में नतीजों में हुई गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया था। अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे छात्रों ने छोटा बघाड़ा इलाक़े में जुलूस निकालने के बाद प्रयाग स्टेशन पर ट्रेन रोक दी।
ADVERTISEMENT
छात्रों को जब रेलवे ट्रैक से हटाने पुलिस पहुँची तो ज़बरदस्त हंगामा खड़ा हो गया। पहले पुलिस ने छात्रों के ख़िलाफ़ लाठीचार्ज किया और उसके बाद छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। लेकिन 26 जनवरी को प्रयागराज के SSP ने छात्रों के हंगामें और उनकी मांगों के बीच उन पुलिसवालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की और छह पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया।
छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
ADVERTISEMENT
PRAYAGRAJ NEWS :पुलिस ने जब स्टेशन और उसके आस पास के इलाक़ों में घेराबंदी की तो हंगामे पर उतारू छात्र लॉज में घुस गए। तब पुलिस दरवाज़े तोड़कर छात्रों को बाहर घसीट लाई और सभी की जमकर पिटाई की। पुलिस की इस कार्रवाई में छात्र आग बबूला हो गए और फिर हंगामा करते हुए शहर के अमन चैन को आग लगा दी।
ADVERTISEMENT
रेलवे के भर्ती बोर्ड के नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्र काफी समय से आंदोलनरत हैं। मंगलवार की दोपहर अचानक कुछ छात्र छोटा बघाड़ा इलाक़े में इकट्ठा हुए और फिर जुलूस बनाकर सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करने लगे। और ये जुलूस प्रयागराज के प्रयाग स्टेशन पर जा पहुँचा।
चश्मदीदों के मुताबिक छात्रों का जूलूस जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा था भीड़ बढ़ती जा रही थी। जिससे इलाक़े में दहशत का माहौल बन गया। लोग अपनी अपनी दुकानें बंद करके वहां से भागने लगे। इसके बाद प्रतियोगी छात्र कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के सामने रेल की पटरियों पर बैठ गए।
ये थी छात्रों की मांग
LATEST CRIME NEWS:प्रतियोगी छात्रों का कहना था कि RRB ने ग्रुप डी के पदों के लिए एक ही भर्ती परीक्षा कराने की घोषणा की थी लेकिन अब दो परीक्षाएं कराई जा रही हैं। छात्रों का कहना है कि स्क्रीनिंग परीक्षा में एक पद पर 20-20 उम्मीदवारों के क्वालिफाई करने की घोषणा की गई है। मगर कई ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो चार या पांच वर्ग में क्वालिफाई हुए हैं।
छात्रों के ख़िलाफ़ लाठी चार्ज करने और हॉस्टल में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस महकमे ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ कार्रवाई की है। छात्रों के खिलाफ अनावश्यक बलप्रयोग करने के आरोप में पुलिस महकमे ने छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
ये पुलिसवाले हुए सस्पेंड
जिसमें एक इंस्पेक्टर राकेश भारती, दो दारोगा, SI शैलेंद्र यादव और SI कपिल कुमार चहल। इसके अलावा ASI मोहम्मद आरिफ, ASI अच्छे लाल और ASI दुर्वेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी प्रयागराज के शिवकुटी थाना में तैनात थे।
ADVERTISEMENT