प्रयागराज: पहले स्कूल में हुआ झगड़ा, फिर हुई हत्या - पुलिस

ADVERTISEMENT

प्रयागराज: पहले स्कूल में हुआ झगड़ा, फिर हुई हत्या - पुलिस
इस घटना के बाद लोगों ने हंगामा किया
social share
google news

संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Prayagraj Student Beaten to Death :  स्कूल में हुए मामूली झगड़े के बाद 9 वीं के छात्र सत्यम की हुई हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। पहले दोनों के झगड़ा हुआ था। उसके बाद टीचर ने बीच बचाव कराने के बाद मामला शांत करा दिया था। छुट्टी के बाद जब सत्यम अपनी चचेरी बहन के साथ घर जा रहा था, तभी दूसरे गुट के लड़कों ने उसे घेर लिया।

इस घटना के बाद लोगों ने हंगामा किया

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी बहन के साथ छेड़खानी करने लगे। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का कहना है कि स्कूल में हुए विवाद की वजह से छात्र पर हमला किया गया है और उसकी मौत हुई है। इस संबंध में एसएचओ खीरी थाना और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।

ADVERTISEMENT

इस घटना के बाद लोगों ने हंगामा किया

कैसे हुई वारदात?

रास्ते में इन्हीं छात्रों व कुछ बाहरी लड़कों ने छात्र और उसकी चचेरी बहन को घेर लिया। आरोप है कि चचेरी बहन से छेड़खानी के विरोध करने पर छात्र की पिटाई की गई। स्कूल में ही पढ़ने वाले 3 नाबालिग छात्रों समेत चार युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस सिलसिले में तीन लड़कों को हिरासत में लिया है। 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

हत्या के बाद बवाल मच गया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतक के परिजन हंगामा कर रहे हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜