Umesh Pal Murder: ये है गुड्डू मुस्लिम की क्राइम कुंडली, हाथ से बारुद तौल कर बनाता है बम!

ADVERTISEMENT

Umesh Pal Murder: ये है गुड्डू मुस्लिम की क्राइम कुंडली, हाथ से बारुद तौल कर बनाता है बम!
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Umesh Pal Murder Update: अतीक अहमद गैंग के सबसे खतरनाक मेंबर और पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को लेकरकई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज के चकिया का नहीं बल्कि यूपी के सुल्तानपुर के गोसाईगंज के ईटोली का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक 16 साल की उम्र में गुड्डू मुस्लिम ने पहली हत्या की थी। गुड्डू मुस्लिम धनंजय सिंह और अभय सिंह के लिए काम किया करता था। पुलिस की फाइलों पर गौर करें तो दोनों माफियाओं के लिए गुड्डू कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। 

गुड्डू मुस्लिम ने इटावा पुलिस लाइन के पास रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के भाई की हत्या का बदला लेने के लिए बॉबी यादव की हत्या की थी। इस हत्याकांड में भी बमबाजी की गई थी। पुलिस अफसरों के मुताबिक लखनऊ के लॉ मार्टिनियर कॉलेज के स्पोर्ट्स टीचर पीटर फ्रेडरिक गोम्स हत्याकांड में भी गुड्डू मुस्लिम शामिल था। 

शुरुआती दौर में गुड्डू मुस्लिम लखनऊ विश्वविद्यालय के चंद्र शेखर हॉस्टल में भी कई साल तक रहा। इस दौरान अभय सिंह व धनंजय सिंह भी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहा करते थे। गुड्डू मुस्लिम को लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र आयुष चौधरी के नाम से जानते थे। लखनऊ विश्वविद्यालय में गुड्डू मुस्लिम धनंजय सिंह और अभय सिंह के लिए बम बाजी किया करता था। 

ADVERTISEMENT

 

 

ADVERTISEMENT

लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता रहे अनिल सिंह बीरू से झगड़ा होने पर लखनऊ विश्वविद्यालय में गुड्डू मुस्लिम के बम चलते थे। जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम बेहद शातिर है और  5 मिनट में बम बनाने का माहिर है। हाथ से बारूद तौल कर बम बना लेता है।  बीते 20 सालों से गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के लिए काम कर रहा था। इसके बावजूद वो पूर्वांचल के कई माफियाओं के संपर्क में था। 

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस हमले में दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। हत्या के अगले ही दिन पुलिस ने अतीक के बेटे असद, अतीक, अशरफ, शाइस्ता समेत 9 लोगों के खुलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜