Atiq Murder Update: खुल गया अतीक के दफ्तर में मिले खून का राज़, शाहरुख ने किया खुलासा!

ADVERTISEMENT

Atiq Murder Update: खुल गया अतीक के दफ्तर में मिले खून का राज़, शाहरुख ने किया खुलासा!
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Atiq Murder Latest Update: माफिया डॉन अतीक अहमद मारा गया है। अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार है। पुलिस की टीमें शूटरों की तलाश में देश भर में खाक छानती घूम रही हैं। इस बीच अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बों ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया था। सीएफएसएल जांच में ये खुलासा हुआ कि ये खून इंसानी है।  

अब प्रयागराज पुलिस ने खुलासा किया है कि ये खून शाहरुख नाम के शख्स का है। डीसीपी दीपक भूकर के मुताबिक शाहरुख नाम का शख्स अपने एक साथी के साथ लोहा चोरी करने के इरादे से अतीक के दफ्तर में घुसा था लेकिन उसको चोट लग गई और खून निकलने लगा उसका दूसरा साथी दफ्तर के बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था खून निकलने पर वह ऊपर की तरफ भागा और जो कपड़े मिले उसे अपने खून को पोंछा।

शाहरुख ने पास में दुकान से जाकर खून साफ करने के लिए पानी की बोतल भी खरीदी लेकिन उसके पास पैसा नहीं था। पुलिस के मुताबिक उसके बयानों को स्टेबलिश कर लिया गया है और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक शाहरुख नशेड़ी है इसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अतीक के दफ्तर में सीढ़ियों पर, फर्श पर, दीवारों पर, छत पर कमरे में हर जगह खून के धब्बे मिले थे। यही नहीं, दुपट्टे और महिलाओं के कपडे़ भी खून से सने मिले हैं। टूटी हुई चूड़ियां,  लेडीज पर्स और खून से सना चाकू अतीक के दफ्तर में मिला था। खास बात ये है कि दो दिन पहले तक ऐसा कोई निशान यहां नहीं था। ऐसे में खून के निशानों पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। 

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ था कि इलाके के कई नशेड़ी युवक अतीक के दफ्तर में अक्सर आते जाते रहते थे। सभी चुपके से घुस जाते थे ये सरिया चोरी में लिप्त हैं। अक्सर रात में चुपके से दफ्तर में घुसकर खाते पीते थे। पुलिस ने इसी एंगल पर जांच शुरु की थी। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜