जंगल में मिली शादीशुदा महिला की लाश, मोबाइल ने खोली खूनी 'लव स्टोरी'

ADVERTISEMENT

जंगल में मिली शादीशुदा महिला की लाश, मोबाइल ने खोली खूनी 'लव स्टोरी'
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Pratapgarh women murder :उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक कत्ल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसे सुनने के बाद हर कोई सहमा हुआ है। यहां दो दिन पहले एक महिला की लाश जंगल में मिली थी। उस गुमनाम लाश के सिलसिले में पुलिस ने 48 घंटों में ही वारदात का खुलासा कर दिया। बताया जा रहा है कि पीपलखूंट थाना इलाके के मोवाई पाड़ा के जंगल में 2 दिन पहले मिली महिला के लाश के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के प्रेमी अशोक निनामा को गिरफ्तार कर लिया है। 

जंगल में मिली महिला की लाश

प्रतापगढ़ के पुलिस कप्तान अमित कुमार के मुताबिक 1 जून को पीपलखूंट थाना पुलिस को मोवाई पाड़ा के जंगल में एक महिला की लाश मिली थी। शव को हॉस्पिटल पहुंचा कर पहचान कराने की कोशिश की गई थी मगर पुलिस को उस वक़्त कामयाबी नहीं मिली। लिहाजा लाश की पहचान और पूरे मामले की पड़ताल के लिए पुलिस ने एक टीम तैयार कर दी और पूरे इलाके में इस बात का पता लगाने की कोशिश तेज कर दी कि किसी महिला के लापता होने की कोई इत्तेला कहीं आस पास किसी थाने में दर्ज करवाई गई है। 

मोबाइल से सामने आया अफेयर

थोड़ी भागदौड़ और पूछताछ के बाद पुलिस को महिला की शिनाख्त करने में कामयाबी मिली गयी। मरने वाली महिला गांव लिंबोदा थाना घंटाली इलाके की रहने वाली थी। उसका नाम आरती बताया गया जो राहुल हरमोर की पत्नी थी। लेकिन गांव के ही लोगों से पुलिस को इस बात का पता चला कि आरती का गांव के ही एक लड़के अशोक के साथ काफी घुलना मिलना था। यहां तक कि अशोक अक्सर उस महिला के घर आता जाता भी था। पुलिस ने मोबाइल सर्वेलांस से इस खबर की पुष्टि भी कर ली। तब पुलिस ने अशोक को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया। 

ADVERTISEMENT

प्रेमी ने कबूला, वारदात का असली सच

पूछताछ में सामने आया कि अशोक और आरती तीन साल से संपर्क में थे। आरती लगातार अशोक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी जिसकी वजह से आरोपी ने हत्या का प्लान बना लिया। पहले उसे विश्वास दिलाया, बाद में साजिश के तहत 31 मई को कॉल कर आरती को घंटाली बुलाया। दोनों बस में बैठकर मोवाईपाड़ा के जंगल के पास में गये। पैसों की जरूरत और छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने दुपट्टे से गला घोट दिया। बेहोश हो जाने पर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की और पहने गए गहने लेकर मौके से भाग गया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜