Prank Video Crime News: प्रैंक वीडियो ने यूट्यूबर को पहुंचाया ICU, मॉल में बना रहा था वीडियो और चल गई असली गोली
Prank Video Crime News: प्रैंक वीडियो शूट करना पड़ा भारी, मजाक-मजाक में चल गई गोली, आईसीयू में एड्मिट हुआ यूट्यूबर.
ADVERTISEMENT
Prank Video Crime News: सोशल मीडिया (Social Media) पर अकसर प्रैंक वीडियो (Prank Video) देखे गए है. लोग सोशल मीडिया के जरिए कमाई कर रहे हैं. लोग इस तरह की वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं जिसमें हंसी-मजाक किया जा रहा हो. लेकिन इस तरह के प्रैंक कई बार लोगों पर भारी भी पड़े हैं. ऐसा ही हुआ है 21 साल के टैनर कुक के साथ. वर्जीनिया के रहने वाले टैनर कुक अपना 'Classified Goons' नाम का एक यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) चलाते हैं और उसमें प्रैंक वीडियो शूट करके डालते हैं. प्रैंक वीडियो मे अकसर अंजान लोगों के साथ मजाक किया जाता है जिसमें लोगों के रियल रिएक्शन निकल कर आते हैं जो बेहद ही मजेदार होते हैं. लोग ऐसी वीडियो को बड़े मजे से देखते हैं और खूब हंसते हैं. हाल ही में टैनर कुक वर्जीनिया (Virginia) के सेंटर मॉल में एक प्रैंक वीडियो शूट कर रहे थे. जिसके बाद वो जिस शख्स के साथ प्रैंक (Prank Viral Video) कर रहे थे उसने गुस्से में आकर टैनर पर गोली चला (Youtuber Gun Shot) दी. 31 साल के एलन कूली इस कदर गुस्से में आ गया कि उसने हंसी-मजाक भी बरदाश्त नहीं किया और टैनर के पेट में गोली मार दी जिससे वो घायल हो गए.
प्रैंक वीडियो बनाना पड़ा भारी:
कुक को हॉस्पिटल में एड्मिट कराया गया, फिलहाल वो आईसीयू में हैं. घायल कुक के पिता जेरेमी कुक ने बताया कि कुक डल्स टाउन सेंट्रल मॉल (Dulles Town Central Mall) में वीडियो शूट कर रहे थे और लोगों के साथ मस्ती कर रहे थे. इसी बीच उसके साथ ये वारदात हो गई. दोनों प्रैंक से पहले एक दूसरे को नहीं जानते थे और गुस्सा बरदाश नहीं कर पाए. इस घटना के बाद से मॉल में दहशत का माहौल फैल गया और मॉल को बंद करा दिया गया, जिसे कुछ दिन बाद फिरसे खोल दिया गया. रियल इंसीडेंट कैमरे में तो कैद नहीं हो पाया लेकिन आस पास के लोगों ने इस बात की जानकारी दी और कुछ लोगों ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वारदात को शेयर किया था. मौके पर पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद आरोपी कोली को गिरफ्तार कर लिया गया.
ADVERTISEMENT
Prank Video Crime News:आरोपी कोली पर गुंडागर्दी और गोली चलाने के आरोप लगाए गए हैं. इसके बाद आरोपी को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए पेश किया गया. इस घटना से यूट्यूबर (Youtuber Tanner Cook) कुक को झकझोर कर रख दिया है. लेकिन इसके बावजूद कुक ने कहा कि इस घटना से उदास होकर वो प्रैंक करना नहीं छोड़ेंगे. ये पहली बार नहीं है कि किसी प्रैंक करने वाले के साथ ऐसा हुआ हो, इससे पहले भी एक 22 साल के शख्स ने अपनी प्रेग्नेंट वाइफ से उसपर गोली चलाने को कहा था, और प्रैंक में ही वो गोली उस शख्स को लगी और उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT