Gujarat Crime: ऑनलाइन लड़की ढूंढकर की शादी, शादी के बाद बीवी निकली हिस्ट्रीशीटर डॉन

ADVERTISEMENT

Gujarat Crime: ऑनलाइन लड़की ढूंढकर की शादी, शादी के बाद बीवी निकली हिस्ट्रीशीटर डॉन
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Gujarat Crime News: गुजरात के पोरबंदर में शादी के बाद का चौंकाने वाला सच सामने आया है। यहां एक शख्स ने मेट्रीमोनियल साइट पर लड़की की तलाश की। दोनों में बातचीत शुरु हुई और जल्द ही ये रिश्ता शादी के बंधन में बंध गया। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था तभी एक रोज पति को पता चला कि जिस युवती को वो दुल्हन बना के लाया है वो कोई आम लड़की नहीं बल्कि पुलिस के दस्तावेजों में दर्ज हिस्ट्रीशीटर व डॉन है।

ये पता चलते ही युवक के होश फाख्तो हो गए। बीवी के क्रिमिनल रिकार्ड की खबर मिलते ही युवक थाने पहुंच गया और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने भी जांच शुरु की तो पता चला कि युवती का बाकायदा कार चोरी का गैंग है। क्राइम रिकार्ड से पता चला कि युवती का नाम डकैती, गैंडे का शिकार, तस्करी और हथियारों से जुड़े मामले दर्ज हैं। 

ये जानकारी सामने आने के बाद पति ने डॉन पत्नी को फोन किया और सच जानना चाहा तो पत्नी ने कहा कि जो होना था हो गया। पीड़ित युवक पोरबंदर के महाराजबाग इलाके का रहने वाला है। जलाराम कुटीर में रहने वाले विमल तुलसीदास करिया की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक कारिया माणेक चौक सब्जी मंडी में आढ़ती हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜