राज कुंद्रा की फ़िल्म में काम करने से मना किया तो पूनम पांडे का नंबर इंटरनेट पर किया गया लीक, राज कुंद्रा के बारे में पूनम ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ADVERTISEMENT

राज कुंद्रा की फ़िल्म में काम करने से मना किया तो पूनम पांडे का नंबर इंटरनेट पर किया गया लीक, राज क...
social share
google news

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जैसे ही मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार किया उसके बाद से ही बी-टाउन की कई मॉडल्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.

अब इस वक़्त सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाती हुईं नज़र आ रही हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में पूनम पांडे बता रही हैं
धमकी ये थी कि मुझे उनका कॉन्ट्रैक्ट साइन करना पड़ेगा. वो जब कहेंगे, जैसा कहेंगे वैसा शूट करना पड़ेगा, नहीं तो वो मेरी प्राइवेट चीजें लीक कर देंगे. मेरे न करने के बाद, मेरा फोन नंबर इंटरनेट पर लीक कर दिया गया. जब मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने मेरा फोन नंबर इस मैसेज के साथ लीक किया 'कॉल मी नाऊ,आई विल स्ट्रीप फॉर यू'. ये मैसेज उन्होंने मेरे पर्सनल मोबाइल नंबर के साथ ब्रॉडकास्ट किया था

उस वीडियो में पूनम आगे कहती हैं कि 'उसके बाद, मेरा फोन नॉन स्टॉप रिंग हो रहा था. मुझे दुनियाभर से फोन आ रहे थे. धमकी भरे मैसेज आ रहे थे. मैं अपने घर पर नहीं थी. मैं घर से निकल गई थी. छुप कर रही थी. मुझे याद है, मैंने कुछ महीने उस वक्त एक ओरन नाम की जगह है, वहां पर बिताई थी. कुछ वक्त कहीं और बिताया था. मैं बस इस डर में थी कि मेरे साथ कुछ हो जाएगा. मुझे जिस तरह के मैसेज आते थे कि मैं जानता हूं आप कहां है. मैं उस वक्त थोड़ी डरी हुई थी.'

ADVERTISEMENT

वायरल हो रहे वीडियो में पूनम ने ये भी कहा कि, 'मेरे वकीलों के मना करने के बावजूद भी मैं ये स्टेटमेंट दे रही हूं कि अगर राज कुंद्रा मेरे साथ ऐसा कर सकता है. मैं तो फिर भी एक जानी पहचानी हस्ती हूं. तो औरों के साथ क्या हो रहा होगा. इसका फुल स्टॉप कहां पर है, ये जज करना मुमकिन नहीं है. इसलिए मैं आपके रिक्वेस्ट करूंगी कि उन सारी लड़कियों से कि आप प्लीज बाहर आएं, और आपके साथ भी ऐसा कुछ भी हुआ है, तो आप आवाज उठाएं. थैंक यू.'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜