'फेक मौत' के पीछे पूनम पांडे की ये थी चाल, कई महीनों से थी एक्ट्रेस की 'प्लानिंग'

ADVERTISEMENT

'फेक मौत' के पीछे पूनम पांडे की ये थी चाल, कई महीनों से थी एक्ट्रेस की 'प्लानिंग'
फेक मौत की खबर उड़ाने के बाद अब मुसीबतों से घिरने लगी हैं एक्ट्रेस
social share
google news

Poonam Pandey Planning: सिर्फ दो दिन पहले बॉलीवुड की सनसनी पूनम पांडे की फेक मौत की खबर से चारो तरफ हंगामा खड़ा हो गया था। हर तरफ सुर्खियों में पूनम पांडे और उससे जुड़ी मौत की खबर ही तैर रही थी। हर कोई उठते बैठते इसी बात की चर्चा भी कर रहा था कि आखिर ये खबर कितनी सच है कि पूनम पांडे की वाकई मौत हो गई। वो मौत की खबर कितनी सच है। लोग ये तक पूछ रहे थे कि कहां उसकी मौत हुई, और उसका शव कहां पर है?

वीडियो जारी करके कहा मैं जिंदा हूं

मगर 24 घंटे पहले पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी करके अपनी मौत की खबर को फेक बता कर हंगामा खड़ा कर दिया। जब इस बात का खुलासा हुआ कि वो सर्वाइकल कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए ये सब प्रॉपगैंडा कर रही थीं तो हर तरफ उन्हें कोसने और उनकी आलोचना करने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। 

पूनम पांडे की चाल का खुलासा होने के बाद अब जबरदस्त तरीके से लोगों के रिएक्शन आ रहे

खबर में आया जबरदस्त ट्विस्ट

लेकिन इसी बीच इसी खबर में एक और जबरदस्त ट्विस्ट आया है। खुलासा हुआ है कि पूनम ने अपनी मौत की खबर यूं ही एक झटके में नहीं उड़ाई, बल्कि अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने के लिए महानों से तैयारी कर रही थी। 

ADVERTISEMENT

आखिर मौत की खबर का सच आया सामने?

असल में एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर और वो भी सर्वाइकल कैंसर से मौत की इस खबर ने हर किसी को बुरी तरह झकझोकर रख दिया। हर किसी की जुबान पर यही सवाल है कि आखिर अपनी मौत को लेकर कोई सेलेब्रिटी कैसे इस तरह की पब्लिसिटी कर सकती है। हालांकि पूनम दलील दे रही है कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया। उन्हें पता था कि ऐसा करने से लोग उन्हें जमकर गालियां देंगे। मगर उन्होंने अपनी नहीं, बल्कि मासूम लोगों की सोची। अब इस मामले में पता चला है कि पूनम कई महीनों से अपनी नकली मौत की तैयारी कर रही थीं। पर ऐसा करने के पीछे उनका मकसद सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को सचेत करना नहीं था। 

वेबसाइट लॉन्च करने का शातिर तरीका

असल में पूनम पांडे ने जब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि वो जिंदा हैं लेकिन उन्होंने फैंस को अपनी नई वेबसाइट www.poonampandeyisalive.com के बारे में भी बताया। एक्ट्रेस पूनम का दावा है कि उन्होंने अपनी वेबसाइट  #DeathToCervicalCancer दरअसल इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लॉन्च की है। 

ADVERTISEMENT

दो दिन में जुड़े दो लाख फॉलोअर्स

पूनम पांडे की वेबसाइट पिछले साल जुलाई में रजिस्टर की गई थी। गौर करने वाली बात ये है कि 32 साल की पूनम पांडे ने फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।  पिछले 11 सालों में उन्होंने एक बार भी किसी बीमारी का जिक्र नहीं किया। ना ही उन्होंने किसी भी बीमारी को लेकर लोगों में कभी जागरूकता फैलाई। तो फिर सर्वाइकल कैंसर को लेकर ऐसा क्यों किया...। इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे के 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं लेकिन पिछले दो दिन में करीब उन्होंने एक लाख फॉलोअर्स जुटाए हैं।

ADVERTISEMENT

पूनम के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

इसी बीच वकील अली काशिफ खान देशमुख ने पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की मैनेजर निकिता शर्मा और एजेंसी Hautterfly के खिलाफ भी 417, 420, 120B, 34 धाराओं के तहत FIR दर्ज करने की मांग की गई है। वकील की दलील है किक  पब्लिक को चीट करने और देश के साथ सर्वाइकल कैंसर के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए, क्योंकि ये सरासर धोखाधड़ी है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜