ज़ुबान निकाल कर अली मर्चेंट के साथ ये क्या करने लगीं पूनम पांडे? देखें वीडियो
ज़ुबान निकाल कर अली मर्चेंट के साथ ये क्या करने लगीं पूनम पांडे? देखें वीडियो poonam pandey flirts with ali merchant, For more crime news Hindi, webstories and video on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
टीवी पर कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में अडल्ट कंटेंट बनाने के लिए मशहूर पूनम पांडे छाई हुई हैं।
एक के बाद एक वो पब्लिक को ऐसा ऐसा कंटेंट दे रही हैं जिससे उनकी पॉपुलेरिटी का मीटर हाई है।
इस बार पूनम पांडे ने अपने साथी कंटेस्टेंट अली मर्चेंट के साथ कुछ ऐसा कर दिया है जो हैरान करने वाला है। लॉक अप के नए प्रोमों में वो अली मर्चेंट को किसी टास्क के लिए पहले कोने में ले जाती हैं और फिर कुछ ऐसा कर देती हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं।
ADVERTISEMENT
दोनों आपस में ऐसी बातें कर रहे हैं कि इसे देखने के लोग सोशल मीडिया पर अब तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है, 'अरे लॉक अप वालों क्या किए जा रहे हो तुम लोग?' बता दें कि लॉक अप के नए प्रोमो को देखने के बाद ज्यादातर लोग इसी तरह का रिएक्शन दे रहे हैं।
ADVERTISEMENT
लॉक अप शो में अली मर्चेंट (Ali Merchant) की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई गई है। अली के आने के बाद से ही जहां सारा खान के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है क्योंकि पिछले एपिसोड में सारा और अली के बीच जमकर बहस भी हो चुकी है।
ADVERTISEMENT
वहीं अली मर्चेंट के आने के बाद पूनम पांडे का अलग ही रंग दिख रहा है। पूनम अली के साथ जमकर फ्लर्ट कर रही हैं।
ADVERTISEMENT