पीयूष जैन का राजनीतिक कनेक्शन!
कानपूर में पीयूष जैन मामले में राजनीतिक कनेक्शन होने आशंका, 200 करोड़ रुपये से अधिक बरामद किये गए थे, Read more crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़), क्राइम स्टोरी and viral video on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
KANPUR - MORE THAN 200 CRORES RECOVERED : पीयूष जैन कैसे इतनी बड़ी संपत्ति का मालिक बन गया ? किस तरह के राजनैतिक रिश्ते है पीयूष जैन के ? अब हर कोई ये जानना चाहता है। पीयूष जैन के कानपुर स्थित घर से 177 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई है। कानपुर और कन्नौज मिलाकर कुल 200 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद किए जाने के अनुमान व्यक्त किए जा रहे है।
अब आपको बताते है कि पीयूष के संबंध किस पार्टी से है ? क्या वाकई उनका संबंध सपा से है ? पीयूष की समाजवादी पार्टी (सपा) से नजदीकी की बातें भी सामने आ रही थीं। इन सबके बीच अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। इत्र और परफ्यूमर्स एसोसिएशन ने पीयूष को लेकर दावा किया है कि वह इत्र कारोबार से नहीं जुड़ा है। इत्र एंड परफ्यूमर्स एसोसिएशन ने पीयूष के इत्र कारोबारी होने से इनकार किया है तो कन्नौज के मोहल्ला छीपट्टी में रहने वालों ने किसी राजनीतिक दल के साथ नजदीकी से। छीपट्टी मुहल्ले के लोगों के मुताबिक पीयूष जैन एक जमीनी और नेकदिल इंसान है। इस मोहल्ले के लोगों की मानें तो पीयूष का किसी भी राजनीतिक दल से कभी कोई नाता नहीं रहा।
आसपास जाने के लिए स्कूटर का इस्तेमाल करते थे पीयूष
ADVERTISEMENT
छीपट्टी मोहल्ले के ही एसपी जैन बताते हैं कि पीयूष की जीवनशैली बहुत आम थी। पीयूष जैन (Piyush Jain) के पास एक स्कूटर थी और वे उसी का अधिक उपयोग करते थे। वे साथ ही ये भी कहते हैं कि कभी नहीं सोचा था कि हमारे मोहल्ले में इतना पैसा निकलेगा। एसपी जैन ने आगे कहा कि महावीर भगवान के मंदिर में मुलाकात होती थी। पीयूष ने कभी राजनीति को लेकर बात नहीं की।
बता दें कि जीएसटी इंटेलिजेंस की छापेमारी में कन्नौज से 17 करोड़ रुपये नकद, 23 किलो सोना, बड़ी मात्रा में इत्र निर्माण में उपयोग में लाया जाने वाला रॉ मैटेरियल बरामद किया गया था। इसमें करीब छह करोड़ रुपये की कीमत का चंदन का तेल भी शामिल है। सोने पर विदेशों की मार्किंग है। जीएसटी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये दावा किया गया है कि पीयूष ने माना है कि उसके घर से बरामद नकदी उसकी ही है जो उसने बगैर जीएसटी चुकाए एकत्रित की थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT