Army Commando ने सुनाई आप बीती, Remand Room में नंगा करके 40 मिनट तक 6-7 पुलिसवाले पीटते रहे

ADVERTISEMENT

Army Commando ने सुनाई आप बीती, Remand Room में नंगा करके 40 मिनट तक 6-7 पुलिसवाले पीटते रहे
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

SI बन्ना लाल ने फौजी को नंगा करवाकर रिमांड रुम में पीटा

point

थाने से जमानत पर बाहर आए कमांडो ने सुनाई पूरी बात

point

फौजी ने सीसीटीवी निकलवाने की मांग की

Jaipur, Rajasthan: भारतीय सेना के किसी कमांडो को कोई नंगा करके पीट सकता है। ये सवाल सुनकर हो सकता है कि आप एक बार को सोच में पड़ जाएं कि ये कैसा बेहुदा सवाल है। लेकिन ये सवाल तो है और इसका जवाब भी ऐसा है जिसे सुनने के लिए कलेजा चाहिए। मिलिट्री (Military) के एक कमांडो (Commando) को पुलिसवालों ने नंगा करके पीटा। ये खबर जैसे ही हवाई रास्ता तय करके सामने आई तो हंगामा खड़ा हो गया। ये सब कुछ हुआ जयपुर के थाने में। यहां भारतीय सेना के कमांडो को नंगा करके डंडो से पिटा गया। कपड़े खुलवाकर अपराधियों के बीच बैठाकर कहलवाया गया- पुलिस भारतीय सेना की बाप है। 

कमांडो ने सुनाई थाने की वो रात

ये बात न तो सुनी सुनाई है और न ही कोरी कल्पना, बल्कि ये बात खुद भारतीय सेना के जवाब ने अपनी जुबानी बताई है। इस पूरी घटना के बाद अब पीड़ित कमांडो का एक वीडियो सामने आया है। उस वीडियो में अपने साथ हुई वारदात के बारे में किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसी मिलिट्री कमांडो ने अपनी आप बीती सुनाई है। 

अपने दोस्त को पुलिसवालों से छुड़ाने गया था

पुलिस की बदसलूकी का शिकार हुआ आर्मी कमांडो अरविंद सिंह भारतीय फौज में है। अरविंद का कहना है कि जो कुछ भी उसके साथ हुआ, भगवान न करे कभी किसी के साथ हो। ये सब कुछ बीते रविवार को हुआ। रात में अरविंद अपने दोस्त राजवीर शेखावत के साथ शिप्रापथ इलाके में बाइन क्लब में हुई एक पार्टी में शिरकत करने गया था। इत्तेफाक से उसी क्लब में पुलिस ने रेड डाली और तमाम लोगों के साथ राजवीर को पकड़कर शिप्रापथ थाने में ले आई। 

ADVERTISEMENT

SI बन्ना लाल था वर्दी के नशे में चूर

शिप्रापथ थाने में दोस्त राजवीर को छुड़ाने की बात को लेकर थाने में मौजूद दारोगा SI बन्ना लाल चौधरी से मिले। जब दारोगा से ये जानना चाहा कि आखिर क्यों पकड़कर थाने में बंद कर दिया तो वर्दी के नशे में चूर SI बन्ना लाल ने गाली बकनी शुरू कर दी। तभी एक परिचित से मोबाइल पर बात करवाने की बात की तो दारोगा ने पहले तो कॉल को काटा और फिर गुस्से में चिल्लाते हुए SI बन्ना लाल ने 6-7 पुलिसवालों को बुलाया।

रिमांड रूम में 40 मिनट तक पीटा

पुलिसकर्मियों को बुलाकर पहले मेरे कपड़े उतरवाए और मुझे नंगा करके रिमांड रूम में ले गए। इसके बाद करीब 40 मिनट तक सारे पुलिसवाले मिलकर मुझे बुरी तरह मारते रहे साथ ही इंडियन आर्मी के बारे में अनाप शनाप बोलते रहे। लेकिन हद तो तब हो गई जब वहां थाने में बैठे लोगों के सामने भी गाली दिलवाने लगे। इसके बाद पुलिसवालों ने हवालात में डाल दिया। अगले दिन शाम करीब 5:30 बजे अरविंद की जमानत हुई। मुझे बोला गया- तेरे से जो हो कर लेना। हम इंडियन आर्मी के बाप हैं। 

ADVERTISEMENT

फौजी ने सीसीटीवी निकलवाने की मांग की

अरविंद ने अपनी आप बीती सुनाते सुनाते भावुक होकर कहा कि जो कुछ भी उसके साथ हुआ वो किसी और फौजी के साथ कभी नहीं होना चाहिए। घटना सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नरेट के सब इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, पीड़ित ने शिप्रापथ थाने में लगे CCTV फुटेजों को निकलवाने की मांग की है। कमांडो के साथ मारपीट मामले में सोमवार को मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिप्रापथ थाने जाकर नाराजगी जताई। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से आदेश जारी कर SI बन्ना लाल चौधरी, कॉन्स्टेबल रोशन लाल चौधरी, दयाराम ढाका और शिवराज छावा को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच एडि. डीसीपी (साउथ) पारस जैन कर रहे हैं। तीन दिन में जांच पूरी कर वह रिपोर्ट पेश करेंगे। 

ADVERTISEMENT

SI बन्ना लाल का भी बयान

इसी बीच SI बन्ना लाल का भी बयान सामने आया है। सस्पेंड हुए दारोगा बन्ना लाल का कहना एकदम कमांडो अरविंद की बताई गई बात से मेल नहीं खाता। यहां कहानी कुछ और समझ में आ रही है। बन्ना लाल के मुताबिक हुक्का-बार चलने की सूचना पर वाइन क्लब पर रेड डाली थी। क्लब से 60 लोगों को पकड़कर शिप्रापथ थाने लाया गया था। इसमें राजवीर शेखावत भी था। उसको छुड़वाने के लिए अरविन्द सिंह आया था। इसने मुझे आर्मी में होने की नहीं बताई थी। आते ही बदतमीजी करने लगा। ट्रांसफर और सस्पेंड करवाने की धमकी देने लगा। जिस व्यक्ति ने अरविन्द सिंह बात कराने की कह रहे है। बात करने के लिए मोबाइल लेते ही उसने कहा- फांसी चढ़ा दोंगे क्या?  ये सुनकर मैंने कॉल काट दिया था।

अब होने लगी है सियासत

पुलिस स्टेशन में आकर धमकाते देखकर पुलिसकर्मियों का भी मनोबल गिरता है। पुलिसकर्मियों से अभ्रदता कर धमकाने को लेकर अरविन्द सिंह को शांतिभंग में अरेस्ट किया। गिरफ्तारी की सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर लेकर गजराज को कॉल किया गया था। इसी बीच एक ऑडियो भी सामने आया है जिसमें SI बन्ना लाल और आर्मी कमांडो के जानकार शख्स के बीच मोबाइल कॉल पर बातचीत है। ऑडियो में SI बन्ना लाल ने आर्मी कमांडो के जानकार गजराज को गिरफ्तारी की सूचना दी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜