गर्लफ्रेंड पर किया अभद्र कमेंट तो बेल्ट से गला घोंट मार डाला, 8 दिन बाद नाले में मिला शव
police solved murder case but questions arises.
ADVERTISEMENT
दिल्ली पुलिस ने नाबालिग की हत्या के आरोप में नाबालिग को ही गिरफ्तार किया है। 10 दिनों के बाद पुलिस ने इस सिलसिले में नाबालिग को पकड़ा है। हत्या की वजह रही मृतक ने उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी थी।
इस बात से गुस्साए आरोपी ने बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने कत्ल के कुछ दिन बाद लाश बरामद की थी, जिसे पहचान पाना भी मुश्किल था लेकिन पुलिस ने मामला सुलझा लिया। मृतक और आरोपी दोनों ही गीता कालोनी इलाके में रहते थे।
ये है पूरा मामला
ADVERTISEMENT
कत्ल का ये सनसनीखेज मामला दिल्ली की बेवरली हिल्स सोसाइटी के पास का है, जहां से पुलिस को एक 17 साल के नाबालिग लड़के की लाश 8 अगस्त को बरामद हुई। लाश की हालत खराब उसके सिर का कुछ हिस्सा गायब था।
पुलिस को पता चला कि इसी इलाके में 3 अगस्त को एक 17 साल के लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और ये कहा गया था कि वो 1 अगस्त से लापता है। लिहाजा पुलिस ने उस लड़के की मां को शिनाख्त के लिए मौका-ए-वारदात पर बुलाया। लाश देखकर पहले तो महिला की हालत खराब हो गई, लेकिन मां ने अपने बेटे की लाल टीशर्ट और जूते देखकर उसे पहचान लिया।
ADVERTISEMENT
सवालों के घेरे में पुलिस
ADVERTISEMENT
3 तारीख से लेकर 8 अगस्त तक शाहदरा जिला पुलिस ने क्या जांच की?
लापता होने की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस क्यों नहीं हुई सक्रिय ?
इलाके में ही शव पड़ा था लेकिन पुलिस को पता क्यों नहीं चल पाया?
क्या ये सच है कि आरोपी ने 1 अगस्त को ही नाबालिग का कत्ल कर दिया ?
क्या मृतक नशे का आदी था, इसलिए पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया ?
पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अब रिपोर्ट का इंतजार था, जब पीएम रिपोर्ट आई तो पुलिस को पता चला कि उस लड़के का मर्डर गला दबाकर किया गया था। लाश की शिनाख्त होने के बाद नाबालिग की मां ने पुलिस को बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से निकला था। इसके बाद वापस घर नहीं लौटा।
अब सीसीटीवी चेक किए गए
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। सीसीटीवी से साफ हुआ कि मृतक 1 अगस्त को सुबह दस बजे के आसपास पुश्ता रोड की तरफ जाते हुए दिखाई दिया था। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने उस लड़के की पहचान की तो पता चला कि मृतक के साथ जाने वाला लड़का भी नाबालिग है।
लिहाज़ा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी ने बताया कि मृतक उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर अभद्र टिप्पणियां करता था, इसलिए उसने 1 अगस्त को शाम को ही बेवर्ली हिल्स के पास उसकी हत्या कर दी थी। ये इलाका गीता कालोनी थाने के अंतर्गत आता है और जिला शाहदरा है।
क्या कहते हैं डीसीपी आर. साथियासुन्द्रम
आरोपी ने उसी दिन यानी 1 अगस्त को नाबालिग को मार दिया था, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज से साफ हो रहा है कि आरोपी नाबालिग के साथ पुश्ता रोड की तरफ गया था. लेकिन वापस नहीं आया. उसका शव पुश्ता रोड के पास नाले के पास से बरामद हुआ.
जहां जहां सीसीटीवी पुलिस को मिला, वहां वहां की फुटेज पुलिस ने देखी. कई ऐसी जगह होती है जहां पुलिस नहीं जा सकती है। जहां शव मिला वो भी ऐसी ही जगह थी। डीसीपी ने बताया कि मीसिंग रिपोर्ट परिवार ने दी थी। परिवार से पूछताछ की गई थी. उन्होंने जिस पर शक जाहिर किया वो आरोपी नहीं निकला.
इसके अलावा, मृतक नशे का आदी था, लिहाजा परिवार शुरू के दो दिनों तक उसे खुद ही तलाशता रहा. दो दिनों के बाद परिवार के लोग पुलिस के पास आया. परिवार को लगा कि कहीं इधर-उधर गया होगा, वापस आ जाएगा.
पुलिस ने बरती ये लापरवाही
इस पूरी घटना में ये तो साफ है कि पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से नहीं लिया. भले ही लापता होने के दो दिनों बाद सूचना मिली लेकिन शव 8 दिन बाद मिला. जबकि घटनास्थल के पास ही शव पड़ा था. परिवारवालों का कहना है कि मामला हाईप्रोफाइल नहीं था इसलिए पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
पेशाब किया, तो हत्या कर दी दिल्ली के अमन विहार इलाके में हुई सनसनीखेज वारदात हत्या के लिए चाकू ONLINE ORDER किया दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हुई थी वारदातADVERTISEMENT