Satish Kaushik Death Mystery: एक सच जिसने बेडरूम से निकलकर मचा दिया हंगामा, ऐसे बन गई एक्टर की मौत एक मिस्ट्री
Satish Kaushik Death Mystery: फिल्म एक्टर सतीश कौशिक की मौत पर हत्या का साया मंडराने लगा है, कारोबारी विकास मालू की पत्नी ने जो कहा उसने इस मामले को और भी ज़्यादा पेंचीदा बना दिया, लेकिन जो बात विकास ने अपनी बीवी से बेडरुम में कही थी उसके सामने आ
ADVERTISEMENT
Satish Kaushik Death Mystery: सतीश कौशिक की मौत को एक हफ्ता गुज़र गया है। और बीते एक हफ्ते के दौरान एक डायरेक्टर की मौत किसी फिल्मी कहानी की तरह ट्विस्ट ले रही है। और जो मौत अभी तक महज साधारण हार्ट अटैक का केस मानी जा रही थी वही अब हत्या के इर्द गिर्द रहस्य की चादरों में लिपटता दिखाई पड़ने लगा। और जिस दोस्त के फॉर्म हाउस पर सतीश कौशिक की मौत हुई थी अब उसी दोस्त का रोल संदेह के घेरे में घिरने लगा है। विकास मालू की पत्नी के दावे पर यकीन किया जाए तो ये बात उसने अपनी पत्नी के सामने बेडरूम कही थी। और इसी बात को सामने रखकर खुद विकास मालू की पत्नी ने सतीश कौशिक की मौत पर हत्या का संदेह जाहिर किया है।
आरोप यही लगा है कि विकास मालू को 15 करोड़ रुपये एक्टर सतीश कौशिक को लौटाने थे, मगर वो इस रकम को लौटाने के मूड में नहीं था। इसी गरज से कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू ने सतीश कौशिक को उस रात गलत दवा दे दी, जिसके उनकी तबीयत इस कदर खराब हो गई जिससे अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनका दम निकल गया। विकास मालू की पत्नी के इस इल्ज़ाम ने मुंबई से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया। क्योंकि खुद उसकी पत्नी ने पुलिस के सामने ये शिकायत की थी कि उसके कारोबारी पति ने ही सतीश कौशिशकी हत्या की। इस सिलसिले में विकास मालू की पत्नी ने पूरा किस्सा बयां किया। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को दी गई शिकायत में विकास मालू की दूसरी पत्नी ने बताया कि 13 मार्च 2019 को उसकी शादी क़ानूनी तौर पर विकास मालू के साथ हुई थी। और विकास मालू ने ही उसकी पहचान एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक से करवाई थी। सतीश कौशिक अक्सर दुबई में हमारे परिवार के मेहमान हुआ करते थे। ऐसे ही एक पार्टी के सिलसिले में सतीश कौशिक 23 अगस्त 2022 को दुबई में हमारे घर आए...जहां उनकी विकास मालू के साथ अलग कमरे में जमकर बहस हुई। और उस बहस का मूल मुद्दा था 15 करोड़ रुपये की रकम जो सतीश कौशिश ने किसी इनवेस्टमेंट के सिलसिले में विकास मालू को दी थी। और सतीश कौशिक विकास मालू से अपनी वो रकम वापस मांग रहे थे। सतीश कौशिक कह रहे थे कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है लिहाजा उनके 15 करोड़ रुपये उन्हें वापस कर दिए जाएं।
तब बात ये कहकर खत्म हो गई थी कि विकास मालू ने सतीश कौशिक से वायदा किया कि वो जल्द ही भारत आकर उनके पैसे वापस कर देगा। हालांकि सच्चाई ये थी कि विकास मालू ने न तो वो वैसे कहीं इनवेस्ट किए थे बल्कि कोरोना के समय उनके पैसे डूब गए थे। विकास मालू की पत्नी के मुताबिक जब झगड़े के बाद उनके पति वापस बेडरूम में आए तो हमने उनसे झगड़े की वजह जाननी चाही। हमने पूछा कि ये सतीश कौशिक जी किस 15 करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं। तो जवाब में विकास मालू ने कहा कि इसने 15 करोड़ रुपये दे रखे थे, लेकिन वो पैसे कोरोना के समय डूब गए। इस पर जब हमने पूछा कि अब क्या करोगे? तो विकास ने कहा कि किसी रशियन गर्ल को बुलाकर सतीश कौशिक को ब्लू पिल्स की ओवरडोज़ दे देंगे...जिसके वो वैसे ही मर जाएगा, इसे कौन रुपये वापस कर रहा है।
ADVERTISEMENT
इसके बाद पार्टी के अगले रोज यानी 24 अगस्त 2022 को सतीश कौशिक ने एक बार फिर 15 करोड़ रुपये की रकम का जिक्र किया तो विकास मालू बुरी तरह से भड़क गया। उसने कहा, तुझे एक बार कह दिया कि नुकसान हो गया है, पर तुझे इंडिया जाकर तेरे पैसे वापस कर दूंगा, अब ज़्यादा शोर मत मचा। तूने 15 करोड़ कैश दिए थे, इसलिए तू अब कानूनी कार्रवाई भी कुछ नहीं कर सकता। लिहाजा ठंड रख। ये सुनकर सतीश कौशिक बुरी तरह सन्न रह गए।
उसी रात विकास मालू ने खुद मुझसे कहा था, सतीश कौशिक का जल्दी ही इंतजाम करना पड़ेगा, वरना ये चुप नहीं होगा। विकास की पत्नी का ये आरोप बेहद संगीन है। अपनी शिकायत में विकास मालू की पत्नी ने लिखा कि विकास मालू के पास तमाम तरह की ड्रग्स, गांजा, कोकेन, हीरोइन, ब्लू पिल्स, पिंक पिल्स, एमडी एमए, जीएसवी जैसी ड्रग्स का बड़ा कलेक्शन है। विकास मालू की पत्नी की बातों पर यकीन किया जाए तो विकास ड्रग्स के इस जखीरे का इस्तेमाल दिल्ली के फार्म हाउस पर होने वाली पार्टियों में इस्तेमाल करता है, जब इस बारे में उससे एक बार पूछा कि इतनी पिल्स और ड्रग्स किसके लिए है तो उसने ये कहकर बात टाल दी कि तू नहीं समझेगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT